अखिलेश यादव के ‘चिरकुट नेता’ वाले बयान पर अजय राय ने कही बड़ी बात, फिर सपा से कर डाली ये मांग
अखिलेश यादव के चिरकुट वाले बयान पर यूपी कांग्रेस के चीफ अजय राय ने जवाब दिया है.
ADVERTISEMENT

UpTak
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी आमने-सामने आ गई हैं. दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा का कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पाई. ऐसे में सपा चीफ अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. इतना ही नहीं, उन्होंने यूपी कांग्रेस के चीफ अजय राय को चिरकुट नेता तक बता डाला. अखिलेश ने अजय राय को लेकर कहा, “मैं कांग्रेस पार्टी से कहना चाहता हूं कि अपने चिरकुट नेताओं से हमारी पार्टी के बारे में न बुलवाए.”









