‘हाथ से हाथ जोड़ो’ यात्रा: घर-घर पहुंचेगी राहुल की चिट्ठी, UP में कांग्रेस का ये है प्लान
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा जारी है. उत्तर प्रदेश में भी इस यात्रा को प्रभावी…
ADVERTISEMENT
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा जारी है. उत्तर प्रदेश में भी इस यात्रा को प्रभावी बनाने के लिए कांग्रेस नेताओं ने जोर लगाया हुआ है. वहीं उत्तर प्रदेश में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के प्रभारी हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda) ने राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मौजूदा परिस्थिति में एक ऐसा कदम था, जिससे राहुल गांधी और कांग्रेस के लिए लोगों का विश्वास बढ़ा है.
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी तीन मुद्दों को लेकर चले थे, जिसमें देश में रिकॉर्ड महंगाई, रिकॉर्ड बेरोजगारी, आपसी भाईचारा कमजोर कर नफरत की राजनीति को खत्म करने वाले मुद्दे शामिल थे.
उत्तर प्रदेश में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के प्रभारी सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बताया कि अब भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू किया गया है. 31 मार्च तक इस अभियान को लेकर हर गांव, हर कस्बें तक हम जाएंगे. इसके लिए हमने एक चार्जशीट तैयार की है, जिसको लेकर हम लोगो के बीच जाएंगे. कांग्रेस नेता ने बताया कि अभियान के बाद लखनऊ में हम एक बड़ी रैली करेंगे. वहीं मीडिया से बात करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कांग्रेस नेता ने भाजपा पर हमला करते हुए Bjp को ‘भ्रष्ट जुमला पार्टी बताया.’ उन्होंने बीजेपी के विकास और रोजगार का मॉडल तो अडानी के मामले में सामने दुनिया ने देख लिया है.
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के खत्म होने के बाद कांग्रेस 26 जनवरी से ‘हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा’ शुरू की है. यात्रा के जरिए कांग्रेस के के कार्यकर्ता राहुल गांधी का संदेश घर-घर तक पहुंचाएंगे. इस साल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए इस यात्रा के काफी मायने निकाले जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक तीन महीने के इस चुनावी अभियान में कांग्रेस 10 लाख मतदान केंद्रों तक पहुंचेगी और 2.5 लाख ग्राम पंचायतें, 6 लाख गांवों और हर राज्य में जाएगी. इस डोर टू डोर कैंपेन में कांग्रेस कार्यकर्ता मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस राहुल गांधी का चिट्टी पहुंचाएंगे.
ADVERTISEMENT