राहुल गांधी से मिलीं इकरा हसन, नेता प्रतिपक्ष की कैराना सपा सांसद से क्या बात हुई? खुद ही बताया
UP News: कैराना से सपा की सांसद इकरा हसन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है. ये मुलाकात अब चर्चाओं में आ गई है. जानिए
ADVERTISEMENT
UP Politics: लोकसभा चुनाव में बाजी मारने के बाद से ही कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन सोशल मीडिया पर खासा छाईं हुई हैं. सपा सांसद इकरा हसन लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं. वह लगातार राजनीतिक बयानबाजी करके भी मीडिया सुर्खियों में आ रही हैं. इसी बीच, कल यानी शुक्रवार को इकरा हसन ने नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. इस मुलाकात की जानकारी खुद सपा सांसद ने अपने सोशल मीडिया X (पूर्व ट्विटर) पर साझा की. जानते है आखिर इकरा हरन और राहुल गांधी के बीच क्या बात हुई?
इकरा हसन ने की राहुल गांधी से मुलाकात
कैराना से सपा सांसद इकरा हसन ने शुक्रवार पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ तस्वीर साझा की है. अपने सोशल मीडिया X पर राहुल के साथ फोटो शेयर करते हुए सपा सांसद ने लिखा, ‘आज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाक़ात कर मार्गदर्शन प्राप्त किया’.
माना जा रहा है कि इकरा हसन ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर कई मुद्दो पर चर्चा की है. सोशल मीडिया पर भी राहुल गांधी के साथ हुई इकरा हसन की मुलाकात चर्चाओं में बनी हुई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इकरा हसन ने मोदी सरकार के वक्फ कानून को लेकर ये कहा था
आपको बता दें कि हाल ही में मोदी सरकार लोकसभा में वक्फ संशोधन कानून लेकर आई थी. इस कानून का सपा, कांग्रेस, टीएमसी समेत सभी विपक्षी दलों ने विरोध किया था. विपक्ष के विरोध को देखते हुए मोदी सरकार ने इस बिल को जेसीबी समिति के पास भेज दिया था.
बता दें कि इस बिल को लेकर भी सपा सांसद इकरा हसन ने बयान दिया था. सपा सांसद ने कहा था, हम सब संशोधन के खिलाफ हैं, क्योंकि लोकसभा चुनाव में यूपी से हार मिलने के बाद सरकार केवल अल्पसंख्यकों से बदला लेना चाहती है. सपा सांसद इकरा हसन ने आगे कहा था, केंद्र सरकार का ये हमला सिर्फ अल्पसंख्यकों पर ही नहीं है बल्कि संविधान के अनुच्छेद- 40, 25, 26 का भी उल्लंघन है. सरकार सिर्फ और सिर्फ विफलता का बदला लेने की कोशिश कर रही है.
ADVERTISEMENT
(ये खबर हमारे साथ इंटर्न कर रहीं रिद्धि जैन ने लिखी हैं)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT