यूपी में अगर आज हुए विधानसभा चुनाव तो अखिलेश को मिलेंगी कितनी सीटें? नतीजा चौंकाऊ
Akhilesh Yadav News: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब सबके सामने हैं. बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो यहां समाजवादी पार्टी ने बड़ा उलटफेर किया है. बता दें कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में 80 में से महज 5 सीट जीतने वाली सपा ने 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 37 सीटें जीती हैं.
ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav News: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब सबके सामने हैं. बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो यहां समाजवादी पार्टी ने बड़ा उलटफेर किया है. बता दें कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में 80 में से महज 5 सीट जीतने वाली सपा ने 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 37 सीटें जीती हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन (सपा और कांग्रेस) ने कुल 43 सीटों पर जीत हासिल की है. दूसरी तरफ भाजपा सिर्फ 33 सीटों पर ही जीतने में कामयाब रही है. जाहिर सी बात है इस प्रदर्शन के बाद से यूपी में सपा चीफ अखिलेश यादव और पार्टी कार्यकर्ताओं का कॉन्फिडेंस हाई है.









