जयंत कैसे बने सपा गठबंधन के राज्यसभा उम्मीदवार, क्यों कटा डिंपल यादव का नाम? यहां जानिए
गुरुवार को समाजवादी पार्टी गठबंधन से एक चौंकाऊ फैसला सामने आया. यह फैसला था राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) चीफ जयंत चौधरी को राज्यसभा चुनाव के लिए…
ADVERTISEMENT

गुरुवार को समाजवादी पार्टी गठबंधन से एक चौंकाऊ फैसला सामने आया. यह फैसला था राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) चीफ जयंत चौधरी को राज्यसभा चुनाव के लिए संयुक्त उम्मीदवार बनाने का. सपा चाहती थी उसी के सिंबल पर जयंत राज्यसभा जाएं, ताकि पार्टी का आंतरिक कोरम राज्यसभा में पूरा हो सके. पर जयंत इसके लिए तैयार नहीं थे, लेकिन सिब्बल के सपा सिंबल पर नहीं जाने से उनकी राह थोड़ी आसान हो गई.









