अमरमणि की रिहाई की खबर सुन बहन की तस्वीर ले DM ऑफिस पहुंचे मधुमिता के भाई, बिलखकर लगे रोने
Amarmani Tripathi News: 9 मई 2003 को लखनऊ की पेपर मिल कॉलोनी में कवियत्री मधुमिता शुक्ला की हत्या मामले के दोषी और गोरखपुर जेल में…
ADVERTISEMENT

Amarmani Tripathi News: 9 मई 2003 को लखनऊ की पेपर मिल कॉलोनी में कवियत्री मधुमिता शुक्ला की हत्या मामले के दोषी और गोरखपुर जेल में बंद पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी के रिहाई के आदेश आ गए हैं. इस खबर के बाद मधुमिता शुक्ला के परिवार में हड़कंप मच गया है. यूपी तक से बातचीत में मधुमिता के भाई ने कहा, “‘चंद्रयान चांद पर जा रहा है, लेकिन देश में कानून का राज धरातल में जा रहा है.”









