Ghosi By-election Result: सपा नेता बोले- OP राजभर BJP को मुबारक, जहां रहते हैं नाश करते हैं

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ghosi By-election Result :  उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शुक्रवार को मतगणना जारी है. वहीं दसवें राउंड के मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह चौहान पर 12 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बना ली है. अभी तक हुए मतगणना में सुधाकर सिंह को 38635 वोट और दारा सिंह को 26496 वोट मिले हैं. दसवें राउंड के मतगणना के बाद ही समाजवादी पार्टी को जीत की उम्मीद जगने लगी है. इसी दौरान का सपा नेता सुनील सिंह साजन ने ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को लेकर बड़ा बयान दिया है.

सपा नेता ने राजभर पर कह दी बड़ी बात

यूपी तक से बात करते हुए सपा नेता सुनील सिंह साजन ने कहा कि, यह घोसी की जनता के द्वारा इंडिया गठबंधन की जीत का जनादेश है. घोसी की जनता ने बता दिया कि ‘इंडिया’ ना कभी हारा था न हारेगा. उन्होंने आगे कहा कि, ‘ओमप्रकाश राजभर जो घोसी में घूम-घूम कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को हारने की बात कर रहे थे. ओमप्रकाश राजभर बीजेपी को मुबारक, वह जहां रहते हैं, नाश करते हैं. हमारे साथ रहे हमारा भी नुकसान किया है.’

घोसी में चल रही कांटे की टक्कर

सपा नेता ने यूपीतक से बात करते हुए आगे कहा कि, घोसी में चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने अपने दोनों उपमुख्यमंत्री मंत्री कैंप कराए. हम सरकारी मशीनरी से हम लड़ रहे थे. वहां के एसपी डीएम से लेकर दरोगा तक से हमें लड़ना पड़ा. लेकिन आखिर जनता ने जनादेश दिया है ‘इंडिया’ गठबंधन जीत रहा है और हम जरूर जीतेंगे. वहीं भाजपा के सहयोगी पार्टी और यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद के समाजवादी पार्टी के वोटरों को पाकिस्तान का इलाका कहे जाने पर सुनील सिंह साजन ने कहा कि, ‘बीजेपी के पास धर्म और पाकिस्तान यही सब बोलकर राजनीति करती आई है. घोसी का उप चुनाव यह बता देगा की 2024 में बीजेपी के नेताओं का घमंड टूटेगा जनता जीतेगी.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ओपी राजभर ने बदला था पाला

बता दें कि एनडीए गठबंधन में शामिल होने के बाद ओम प्रकाश राजभर आए दिन बयानों से सुर्खियां बटोर रहे हैं. बीजेपी ने घोसी उपचुनाव से दारा सिंह चौहान को टिकट देकर मैदान में उतारा. घोसी में चुनाव प्रचार करने उतरे ओम प्रकाश राजभर बीजेपी प्रत्याशी की जीत का दावा करने से पीछे नहीं रहे. वहीं घोसी उपचुनाव को इंडिया और एनडीए गठबंधन के लिए लिटमस टेस्ट माना जा रहा है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT