Ghosi by Election Results LIVE: सपा की चली आंधी, सुधाकर सिंह के सामने BJP के दारा सिंह का हुआ ये हाल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ghosi By Election Results: उत्तर प्रदेश में हुए घोसी उपचुनाव का परिणाम आज यानी शुक्रवार को आ रहा है. बता दें कि सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. घोसी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधी टक्कर है. भाजपा की तरफ से दारा सिंह चौहान चुनावी दंगल लड़ रहे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से सुधाकर सिंह इस सियासी दंगल में अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं.

बड़ी जीत से बस कुछ कदम दूस सपा

घोसी उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. घोसी उपचुनाव में 32वें की मतगणना के बाद सपा को अभी तक 12,2798 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी को 80,988 32वें राउंड के बाद सपा के सुधाकर सिंह 41, 810 वोटों से आगे हो गए हैं. सपा बड़ी जीत हासिल करने में बस कुछ कदम ही दूर है.

भाजपा का ऐसा हाल

28वें राउंड की गिनती के रुझान में समाजवादी पार्टी ने बड़ी बढ़त बना ली है. 28वें राउंड के बाद सपा के सुधाकर सिंह 35,743 वोटों से आगे हो गए हैं. सुधाकर सिंह को जहां 10,7524 वोट मिले हैं तो वहीं भाजपा के दारा सिंह चौहान को 71,781 वोट ही मिल पाए हैं. समाजवादी पार्टी ने भाजपा के खिलाफ बहुत ही मजबूत बढ़त बना ली है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

26वें राउंड की गिनती के रुझान में समाजवादी पार्टी ने बड़ी बढ़त बना ली है. 26वें राउंड के बाद सपा के सुधाकर सिंह 35,033 वोटों से आगे हो गए हैं. सुधाकर सिंह को जहां 10,1012वोट मिले हैं तो वहीं भाजपा के दारा सिंह चौहान को 65, 979 वोट ही मिल पाए हैं. समाजवादी पार्टी ने भाजपा के खिलाफ बहुत ही मजबूत बढ़त बना ली है.

सपा बड़ी जीत की ओर

अब 25वें राउंड की गिनती का रुझान भी सामने आ गया है. समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर 33,782 वोटों की बड़ी मजबूत बढ़त बना ली है. सपा के सुधाकर सिंह को 97, 544 वोट मिले हैं तो दूसरी तरफ भाजपा के दारा सिंह चौहान को सिर्फ 63,762 वोट ही मिल पाए हैं. सपा और भाजपा के बीच अब वोटों का अंतर 30 हजार से भी अधिक हो गया है. आपको बता दें कि 34 राउंड तक मतगणना होनी है. ऐसे में अब सिर्फ 9 राउंड की गिनती रह गई है.

ADVERTISEMENT

 

बता दें कि 23वें राउंड में सपा को 88,701 वोट मिले थे तो वहीं भाजपा को 60,712 वोट मिले थे. सपा के सुधाकर सिंह, भाजपा के दारा सिंह चौहान से तब 27,989 हजार वोटों से आगे थे. मगर अब ये बढ़त 30 हजार पार कर गई है.

ADVERTISEMENT

इससे पहले 22वें चरण में सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को 84,417 वोट मिले थे तो वहीं भाजपा के दारा सिंह चौहान को 58, 684 वोट ही मिल पाए थे. भाजपा और सपा में वोटों का अंतर तब 25,733 हो गया था.

21वें राउंड का था ये रुझान

बता दें कि 21वें राउंड में सपा के सुधाकर सिंह को 81, 274 वोट मिले थे तो वहीं भाजपा के दारा सिंह चौहान को 56,472 वोट ही मिल पाए थे. इस दौरान भाजपा के दारा सिंह, सपा के सुधाकर सिंह से 24,802 वोट पीछे चल रहे थे. आपको बता दें कि सपा कार्यकर्ताओं में जहां अभी से ही खुशी की लहर है तो वहीं भाजपा कार्यकर्ता रुझान देखकर ही निराश हैं.

इसी बीच 20वें राउंड में सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को 77,994 वोट मिले थे तो वहीं भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को 53,722 वोट मिले थे. इस राउंड में सपा की भाजपा पर लीड घटकर अब 24,272 हो गई थी. बता दें कि 19वें राउंड में ये लीड 25,133 थी.

बता दें कि 19वीं राउंड की गिनती में सपा के सुधाकर सिंह को 74,946 वोट मिले थे तो वहीं भाजपा के दारा सिंह चौहान को 49,813 वोट मिले थे. 19वें राउंड के बाद सपा, भाजपा से 25,133 वोटो से आगे हो गई थी.

18वें राउंड में सपा-भाजपा में इतना था अंतर

बता दें कि 18वें राउंड के रुझान में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह को  71,136 वोट मिले थे तो वहीं भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को 46,537 वोट मिले थे. इस दौरान सपा के सुधाकर सिंह 24,599 मतों से भाजपा प्रत्याशी से आगे चल रहे थे.

खूब दौड़ रही सपा की साइकिल

17वीं राउंड की गिनती में सपा के सुधाकर सिंह को 66,707 वोट मिले थे, तो वहीं भाजपा के दारा सिंह चौहान को 43,784 वोट मिले थे. 17वें राउंड के बाद सपा, भाजपा से 22,923 वोटो से आगे थी. बता दें कि सपा उम्मीदवार अपनी बढ़त को लगातार मजबूत करते जा रहे हैं.

16वें राउंड की गिनती में ये रहा अंतर

16वें राउंड की गिनती के रुझान में समाजवादी पार्टी ने बड़ी बढ़त बना ली थी. 16वें राउंड के बाद सपा के सुधाकर सिंह 22,132 वोटों से आगे हो गए थे. सुधाकर सिंह को जहां 63,050 वोट मिले थे तो वहीं भाजपा के दारा सिंह चौहान को 40,916 वोट ही मिल पाए थे.

सपा ने पकड़ी रफ्तार

15वें राउंड की गिनती के रुझान में समाजवादी पार्टी ने बड़ी बढ़त बना ली है. 15वें राउंड के बाद सपा के सुधाकर सिंह 20,715 वोटों से आगे हो गए हैं. सुधाकर सिंह को जहां 58,771 वोट मिले हैं तो वहीं भाजपा के दारा सिंह चौहान को 38,056 वोट ही मिल पाए हैं. समाजवादी पार्टी ने भाजपा के खिलाफ बहुत ही मजबूत बढ़त बना ली है.

वहीं 14वें राउंड की गिनती के रुझान भी सामने आए हैं. रुझानों में समाजवादी पार्टी ने बड़ी बढ़त बना ली है. 14वें राउंड के बाद सपा के सुधाकर सिंह 19,028 वोटों से आगे हो गए हैं. सुधाकर सिंह को जहां 54,963 वोट मिले हैं तो वहीं भाजपा के दारा सिंह चौहान को 35,935 वोट ही मिल पाए हैं. समाजवादी पार्टी ने भाजपा के खिलाफ बहुत ही मजबूत बढ़त बना ली है.

13वें राउंड का रहा ये हाल

इसी बीच अब 13वें राउंड की गिनती के रुझान भी सामने आए हैं. रुझानों को देखकर ऐसा लग रहा है कि सपा की साइकिल बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ लगा रही है. 13वें राउंड के बाद सपा के सुधाकर सिंह 19, 444 वोटों से आगे हो गए हैं. सुधाकर सिंह को जहां 51,844 वोट मिले हैं तो वहीं भाजपा के दारा सिंह चौहान को 32,400 वोट ही मिल पाए हैं. समाजवादी पार्टी ने भाजपा के खिलाफ बहुत ही मजबूत बढ़त बना ली है.

बता दें कि अब 12वें राउंड की गिनती के रुझान सामने आ गए हैं. इसमें भी सपा की साइकिल तेजी के साथ दौड़ती हुई दिख रही है. सपा प्रत्याशी  सुधाकर सिंह को 48,202 वोट मिले हैं तो वहीं भाजपा के दारा सिंह चौहान को सिर्फ 29,987 वोट ही मिल पाए हैं. इस राउंड के बाद सपा उम्मीदवार 18,215 से अधिक वोटों से भाजपा उम्मीदवार से आगे हो गए हैं. 

ये भी जानें

इसी बीच दसवें राउंड की गिनती के रुझान सामने आए थे. बता दें कि इसमें भी सपा के सुधाकर सिंह आगे चल रहे थे. दसवें राउंड में सपा की बढ़त 12 हजार से भी अधिक हो गई थी. 10वें राउंड की गिनती के बाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह को 38,635 वोट मिले थे तो वहीं  भाजपा उम्मीदवार को 26,496 वोट ही मिल पाए थे. फिलहाल समाजवादी पार्टी प्रत्याशी 12,139 वोटों से आगे चल रहे थे. आपको बता दें कि 7वें और 8वें राउंड को छोड़कर करीब हर राउंड में सपा ने भाजपा को पछाड़ा है और बढ़त बनाई थे.

9वें राउंड में ऐसे थे रुझान

नौवें राउंड का रुझान भी सामने आ गया था. जहां 7वें और 8वें राउंड में भाजपा, सपा की बढ़त कम करती हुई नजर आ रही थी. मगर नौवें राउंड की गिनती में फिर भाजपा को झटका लगा था. इस राउंड की गिनती के बाद सपा, भाजपा से काफी आगे निकल गई थी. नौवें राउंड की गिनती के बाद सपा उम्मीदवार को 34,017 वोट मिले थे तो वहीं भाजपा उम्मीदवार को 24,475 वोट ही मिले थे.

इससे पहले सातवें राउंड की गिनती के बाद सपा के सुधाकर सिंह 7185 वोटो से आगे चल रहे थे.  सपा के सुधाकर सिंह को 25,496 वोट मिले थे तो वहीं भाजपा के दारा सिंह चौहान को 18,311 वोट मिले थे. मगर इस राउंड में सपा से ज्यादा भाजपा को वोट मिले थे..

पांचवे राउंड में था ये रुझान

इससे पहले पांचवे राउंड की गिनती के बाद सपा उम्मीदवार 7019 वोटों से आगे चल रहे थे. आपको बता दें कि अभी तक किसी भी राउंड में भाजपा प्रत्याशी, सपा पर बढ़त नहीं बना पाई है. पांचवे राउंड में सपा के सुधाकर सिंह को 18,946 वोट मिले थे तो वहीं भाजपा के दारा सिंह चौहान को11,927 वोट मिले थे. पांचवे राउंड में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 7019 वोट से आगे चल रहे थे.

अभी तक का ये रहा हाल

चौथे राउंड की गिनती के बाद सपा के सुधाकर सिंह 4067 वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी तक सुधाकर सिंह को 14286 जबकि भाजपा को 10219 वोट मिले हैं. बता दें कि पहले राउंड में भी सपा उम्मीदवार 178 मतों से आगे चल रहे थे. पहले राउंड में भाजपा के दारा सिंह चौहान को 3203 वोट मिले थे तो वहीं समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह को 3381 मत प्राप्त हुए थे. दूसरे राउंड में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह को कुल 6844 वोट मिले थे, जबकिं भाजपा के दारा सिंह चौहान को 5472 वोट मिले थे. सपा प्रत्याशी, भाजपा उम्मीदवार से 1372 वोटों से आगे चल रहे थे.

आपको बता दें कि भाजपा के दारा सिंह चौहान और सपा के सुधाकर सिंह के बीच कड़ी टक्कर है. दारा सिंह चौहान के लिए ये चुनाव अहम है. दरअसल दारा सिंह चौहान हाल ही में BJP में वापसी की है. दारा सिंह चौहान ने हाल ही में समाजवादी पार्टी से अलग होकर भाजपा का दामन थामा है. विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले दारा सिंह चौहान योगी सरकार में मंत्री थे. मगर चुनाव से ठीक पहले वह भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हो गए थे. सपा ने घोसी से ही दारा सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया था और उन्होंने विधानसभा चुनावों में जीत भी हासिल की थी.

मतगणना केंद्र से लाइव देखें चुनावी परिणाम-

आपको बता दें कि बीते 5 सितंबर को घोसी उपचुनाव को लेकर मतदान किया गया था. 50.30 फीसदी मतदान प्रतिशत के साथ घोसी उपचुनाव की वोटिंग समाप्त हुई थी. अब देखना ये होगा कि जनता किसे उपचुनाव में जीत का ताज पहनाती है.

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT