‘हमारा कोई दुश्मन नहीं…’, हिंदू धर्म पर डिंपल यादव ने कह दी ये बात
Uttar Pradesh News : रामचरितमानस को लेकर विवादों में आए समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लगातार हिंदू…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : रामचरितमानस को लेकर विवादों में आए समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लगातार हिंदू धर्म पर हलवार रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विवादित टिप्पणी की है. इस बार उन्होंने हिंदू धर्म को धोखा बताया है. वहीं सपा नेता के बयान के उलट उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने सनातन धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हम लोग हिंदू हैं. हिंदू धर्म सनातन धर्म है. सनातन धर्म में कोई दुश्मन नहीं होता.
डिंपल यादव ने हिंदू धर्म पर दिया बड़ा बयान
मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘हमारा कोई दुश्मन नहीं है. हमारा धर्म हिंदू है और हिन्दू धर्म सनातन होता है.’ बता दें कि इससे पहले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि, ‘ब्राह्मणवाद की जड़े बहुत गहरी है और सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है. हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है. सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है, उसी ब्राह्मण धर्म को हिंदू धर्म कहकर के इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़जाल में फंसाने की एक साजिश है.’
वहीं 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर भी डिंपल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी. 2024 मैनपुरी से या कहीं और चुनाव लड़ेंगी? इस सवाल पर डिंपल यादव ने कहा कि, ‘ये अभी तय नहीं है, ये पार्टी तय करेगी कि मैं कहां से चुनाव लडूगीं.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सीएम योगी की तारीफ पर कही थी ये बात
बता दें कि कुछ दिनों पहले समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने पर भी डिंपल यादव ने ऐसी ही प्रतिक्रिया दी थी. डिंपल यादव ने कहा था कि, हमारा कोई भी दुश्मन नहीं है. हम लोग हिंदू हैं हिंदू धर्म का जो सनातन धर्म है. सनातन धर्म में कोई दुश्मन नहीं होता है. मुझे खुशी है कि उन्होंने यह बात कही. बता दें कि शफीकुर्रहमान बर्क ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा था कि, ‘योगी मेरे दुश्मन नहीं हैं, बल्कि मेरे दोस्त हैं.’
ADVERTISEMENT