डिप्टी CM केशव मौर्य के बेटे की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, जानें अभी कैसा है योगेश का परिवार?

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य का परिवार गुरुवार को एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गया.  यह घटना तब हुई जब योगेश मौर्य रायबरेली के जगतपुर स्थित अपनी ससुराल पिछवारा से लौट रहे थे. शाम को घर लौटते समय, जब वे जगतपुर रैली रोड पर दुर्गा होटल के सामने पहुंचे, तो उनकी कार को एक बेकाबू ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी.

अभी कैसी है सबकी हालत?

इस हादसे में, हालांकि कार को भारी क्षति पहुंची, लेकिन सौभाग्य से योगेश मौर्य और उनका परिवार सुरक्षित बच गया. हादसे के बाद सभी को तुरंत सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले जाया गया, जहां उनके स्वास्थ्य की जांच की गई. डॉक्टरों ने बताया कि सभी लोग खतरे से बाहर हैं और उन्हें किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई है. 

 

 

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने ट्रक चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू की है. हादसे की वजह से स्थानीय लोगों में हलचल मच गई, और घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. यह हादसा एक गंभीर दुर्घटना हो सकता था, लेकिन समय रहते सभी को अस्पताल पहुंचाने और तत्काल चिकित्सकीय जांच कराने से स्थिति नियंत्रित रही. पुलिस अब ट्रक चालक की खोज में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का आश्वासन दिया है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT