मैं कलाकार, बॉडी लैंग्वेज समझती हूं, आपकी टोन ठीक नहीं... जया बच्चन के ये कहते ही भड़के धनखड़
UP News: राज्यसभा में जया बच्चन और उपराष्ट्रपति-राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के बीच जमकर बहस हुई है. इसके बाद विपक्ष ने राज्यसभा से बायकॉट भी कर दिया है.
ADVERTISEMENT
UP News: राज्यसभा में जया बच्चन और उपराष्ट्रपति-राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के बीच जबरदस्त बहस हुई है. दरअसल समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन एक बार फिर सदन में 'जया अमिताभ बच्चन' से संबोधन किए जाने पर भड़क उठी. इस दौरान उन्होंने सभापति से कहा कि आपका बोलने का लहजा ठीक नहीं है. मैं एक्टर हूं और बॉडी लैंग्वेज समझती हूं. आपका टोन ठीक नहीं है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
जया बच्चन के आरोपों पर सभापति जगदीप धनखड़ भी भड़क गए. उन्होंने जया बच्चन से कहा, आपको सदन का ख्याल रखना होगा. आप सेलिब्रिटी हैं तो क्या हुआ? उन्होंने आगे कहा, जया जी, आपने बहुत प्रतिष्ठा अर्जित की है. एक अभिनेता डायरेक्टर के अधीन होता है. मैं हर दिन स्कूली शिक्षा नहीं लेना चाहता. आप मेरे बोलने के लहजे के बारे में बात कर रही हैं. अब बहुत हो गया है. आप कोई भी हो, आपको मर्यादा समझनी होगी. आप सेलिब्रिटी होगीं. मगर सदन की मर्यादा होती है.
बता दें कि इसके बाद विपक्ष नेसदन से बायकॉट कर दिया है. अब इस मामले में सियासत भी तेज हो गई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जया बच्चन ने का बयान आया सामने
इस पूरे विवाद पर जया बच्चन का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा, मुझे डांटने वाले कौन होते है? मेरी पार्टी के नेता मुझे कुछ कह सकते हैं, लेकिन किसी और में इतनी हिम्मत नहीं है. वो बार-बार गलत बर्ताव करते हैं. विपक्षी नेताओं के साथ गलत तरीके से बात करते है. हम लोग कितना सहन करें. जया बच्चन ने आगे कहा, वह बार-बार चेयरमेन चेंबर में बुलाते है. वह हम से सदन में भी बात कर सकते हैं.
बता दें कि इस दौरान विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा में 'दादागिरी नहीं चलेगी' के खूब नारे लगाए. दूसरी तरफ अब जेपी नड्डा राज्यसभा में विपक्षी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लेकर आए हैं. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर राजनीति गरमाई हुई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT