योगी के बयान पर विपक्ष हमलावर, जानिए कश्मीर-बंगाल-केरल के मुकाबले क्या है UP का हाल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान पर विपक्षी नेता लगातार निशाना साध रहे हैं. दरअसल सीएम योगी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले फेज की वोटिंग शुरू होने से पहले मतदाताओं के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया था. इसमें उन्होंने कहा था, ”सावधान रहिए, आप चूके तो 5 साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा और इस बार उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी.”

विपक्ष नेताओं ने योगी के बयान पर इस तरह साधा निशाना

केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने योगी के बयान पर कहा, ‘‘अगर यूपी केरल जैसा हो जाता है, जिसका डर योगी आदित्यनाथ को है, तो देश की सर्वश्रेष्ठ शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा, समाज कल्याण, उच्च जीवन स्तर और सौहार्दपूर्ण समाज को यूपी में स्थापित किया जा सकेगा, जहां जाति और धर्म के नाम पर लोगों की हत्या नहीं होगी. यूपी की जनता यही चाहती है.’’

वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में गरीबी कम है, मानव विकास सूचकांक बेहतर है, अपराध कम है और उत्तर प्रदेश के मुकाबले जीवन स्तर बेहतर है. कमी सिर्फ पिछले तीन-चार साल में सुशासन में आई है, यह भी अस्थाई परिघटना है.’’

इसके अलावा कांग्रेस नेता शशि थरूर ने योगी के बयान पर कहा, ”यूपी इतना भाग्यशाली होना चाहिए!! कश्मीर की सुंदरता, बंगाल की संस्कृति और केरल की शिक्षा इस जगह के लिए अद्भुत काम करेगी.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

केरल, जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल के मुकाबले कहां खड़ा यूपी?

अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में कुछ अहम पैरामीटर्स के आधार पर यूपी, केरल, जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल की तुलना की गई है.

कहां कितनी प्रति व्यक्ति आय (रुपये, 2020-21)

ADVERTISEMENT

  • केरल: 194767

  • जम्मू-कश्मीर: 95448 (2018-19)

  • ADVERTISEMENT

  • उत्तर प्रदेश: 65338

  • पश्चिम बंगाल: 121267

  • खाना बनाने के लिए क्लीन फ्यूल का इस्तेमाल करने वाले परिवार कहां कितने प्रतिशत

    • केरल: 72.1

    • जम्मू-कश्मीर: 69.2

    • उत्तर प्रदेश: 49.5

    • पश्चिम बंगाल: 40.2

    15-49 साल के शिक्षित लोगों का प्रतिशत

    1. महिलाएं

    • केरल: 97.4

    • जम्मू-कश्मीर: 74.3

    • उत्तर प्रदेश: 66.1

    • पश्चिम बंगाल: 72.9

    2. पुरुष

    • केरल: 97.1

    • जम्मू-कश्मीर: 90.2

    • उत्तर प्रदेश: 82

    • पश्चिम बंगाल: 80.2

    शिशु मृत्यु दर (प्रति 1000)

    • केरल: 4.4

    • जम्मू-कश्मीर: 16.3

    • उत्तर प्रदेश: 50.4

    • पश्चिम बंगाल: 22

    UP चुनाव: CM योगी बोले- ‘…तो इस बार UP को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी’

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT