गला घोंटने का समय आया…मायावती को लेकर कांग्रेस के उदित राज का विवादित बयान तो भड़कते हुए ये बोले आकाश आनंद 

यूपी तक

UP News: कांग्रेस के बड़े दलित चेहरे और पूर्व सांसद उदित राज ने बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को लेकर विवादित बयान दिया है.

ADVERTISEMENT

Udit Raj Comment on Mayawati, Mayawati, Udit Raj, BSP, Akash Anand, Congress, Udit Raj Controversial, Bahujan Samaj Party, उदित राज, मायावती, बसपा, आकाश आनंद, कांग्रेस, उदित राज की मायावती पर विवादित टिप्पणी, यूपी न्यूज
Mayawati and Udit Raj
social share
google news

UP News: कांग्रेस के बड़े दलित चेहरे और पूर्व सांसद उदित राज ने बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को लेकर विवादित बयान दिया है. इस बयान के बाद सियासी हड़कंप मचा हुआ है. मायावती के भतीजे और बसपा के उत्तराधिकारी माने जाने वाले आकाश आनंद ने उदित राज को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस को अल्टीमेटम भी दे डाला है.

उदित राज ने मायावती को लेकर ये बोला

कांग्रेस नेता उदित राज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मायावती ने सामाजिक आंदोलन का गला घोंटा है, ऐसे में अब उनका गला घोंटने का समय आ गया है. उदित राज के इस विवादित बयान को लेकर बहुजन समाज पार्टी और भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हैं. 

उदित राज ने बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर बयान दिया, ‘अर्जुन ने पूछा कि अपने सगे-संबंधियों को कैसे मारेंगे? तो कृष्ण ने कहा की कोई सगा-संबंधी नहीं है, न्याय के लिए लड़ो और मार दो, अपने लोगों को ही मार दो. तो आज फिर हमारे कृष्ण ने मुझे कह दिया है कि जो अपना दुश्मन है, जो सामाजिक न्याय का दुश्मन है उसे सबसे पहले मार दो. मैने प्रेस रिलीज में लिख दिया है वह सिर्फ मायावती हैं जिन्होंने सामाजिक आंदोलन का गला घोंटा, अब उनका गला घोंटने का समय आ गया है.' 

यह भी पढ़ें...

आकाश आनंद भड़के 

उदित राज के इस बयान के बाद बीएसपी चीफ मायावती के भतीजे आकाश आनंद भड़क गए हैं. उन्होंने उदित राज के खिलाफ कार्रवाई को लेकर यूपी पुलिस को अल्टीमेटम दे डाला है और उदित राज की गिरफ्तारी की मांग की है.

आकाश आनंद ने सोशल मीडिया X पर लिखा,  ‘आज लखनऊ में मान्यवर कांशीराम साहेब के कुछ पुराने सहयोगी और कभी भाजपा कभी कांग्रेसी चमचे उदितराज ने साहेब के मिशन पर लंबा चौड़ा ज्ञान दिया है, जबकि उदितराज अपने स्वार्थ के लिए दूसरे दलों में मौका तलाशने के लिए कुख्यात है. उसे  बहुजन मूवमेंट की चिंता सिर्फ इसलिए है ताकि वो किसी दल की चमचागिरी कर के सांसद या विधायक बन सके. इसका बहुजन  समाज के उत्थान से कोई लेना देना नहीं है.’ 

आकाश आनंद ने आगे कहा, मैं बहुजन मिशन का युवा सिपाही हूं लेकिन बाबा साहेब और मान्यवर साहेब के मिशन को इससे ज़्यादा समझता हूं. आज इसकी भाषा में जिस तरह की धमकी है वो हम बहुजन मिशन के करोड़ो सिपाहियों  को कतई बर्दाश्त नहीं है.
‘ये धमकी दे रहा है’

आकाश आनंद ने आगे लिखा,  अपने स्वार्थ में मान्यवर साहेब के मिशन को भूलकर ये चमचा आज देश के  करोडों दलित,शोषित,वंचित गरीबों को राजनैतिक ताक़त के साथ सामाजिक और आर्थिक मुक्ति दिलाने वाली हमारी आदरणीय बहन कु. मायावती जी को "गला घोंटना" की धमकी दे रहा है. मैं यूपी पुलिस से साफ़ कहना चाहता हूं की 24 घंटे में इन अपराधियों को गिरफ्तार कर क़ानून के तहत कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें नहीं तो देश का बहुजन युवा चुप बैठने वाला नहीं है, इनको सबक सिखाना मुझे अच्छे से आता है.

    follow whatsapp