स्मृति ईरानी के अंदर झल्लाहट…केंद्रीय मंत्री पर निशाना साध अजय राय ने राहुल गांधी की तारीफ की

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी कांग्रेस के नवनियुक्त चीफ अजय राय ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा है. यूपीतक से बातचीत में स्मृति ईरानी पर बार-बार निजी टिप्पणी करने से जुड़ा सवाल पूछा गया, तो इसपर अजय राय ने कहा कि आप हमारे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करा रहें है और मार रहें हैं. प्रधान को गिरफ्तार करके जेल भिजवा दिया गया. महिला की बात नहीं है. आप सांसद और जनप्रतिनिधि हैं.

उन्होंने आगे कहा,

“स्मृति ईरानी के अंदर झल्लाहट और फ्रस्ट्रेशन हैं, वे अनाब-शनाब काम कर रही हैं. स्मृति ईरानी ने एक पत्रकार को एंटी नेशनलिस्ट कहकर उसकी नौकरी तक ले ली. ऐसे में क्या संज्ञा दिया जाए? जिस तरह से वे कार्रवाई करा रही है. ऐसे में निश्चित रूप से वही इंगित किया जाए, जो मैंने कहा है.”

आप, जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस सभी अपने-अपने नेता को पीएम की तरह प्रोजेक्ट कर रहें हैं. आपके इंडिया गठबंधन में इस कंफ्यूजन का फायदा क्या बीजेपी को होगा? के सवाल के जवाब अजय राय ने बताया,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

“हमारे नेता की स्वीकार्यता पूरे देश में हैं. कन्याकुमारी से कश्मीर तक, जिन्होंने पदयात्रा कर लिया. पूरे हिंदुस्तान की राजनीति में राहुल गांधी पहले ऐसे नेता हैं, जिन्होंने चार हजार किलोमीटर की यात्रा की और इसी तरह की यात्रा सबसे पहले हमारे आदि शंकराचार्य ने की थी. इसके बाद एक नेता के तौर पर राहुल गांधी जैसे महान नेता ने किया है.”

उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री के वो (राहुल गांधी) एक सबसे मजबूत, कद्दावर और सशक्त उम्मीदवार हैं. कांग्रेस की तरफ से हम सभी राहुल गांधी को ही पीएम बनाना चाहते हैं. पूरे देश में यही डिमांड है और चाहते हैं कि वही प्रधानमंत्री के पद को सुशोभित करें. उन्होंने आदि शंकराचार्य से राहुल गांधी से तुलना के सवाल पर कहा कि उनकी तुलना किसी से नहीं हैं. वे आदि शंकराचार्य साक्षात शिव थे. उनके भक्त के रूप में राहुल गांधी शिवभक्त हैं. उन्होंने जहां सभी शिव स्थलों पर यात्रा की है और आदि शंकराचार्य के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं.

वहीं, एलपीजी के दाम 200 रुपये कम करने के सवाल पर अजय राय ने कहा,

ADVERTISEMENT

“ये पूरे तरह से चुनावी जुमला है. आगे पांच राज्यों के चुनाव हैं और हो सकता है कि लोकसभा भी उसके साथ ही हो जाए, जैसा कि इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं के बयान आ रहे हैं. रक्षाबंधन के पर्व पर माताओं-बहनों को भ्रमित करने और ये दिखाने के लिए कि महंगाई को कम रहे हैं, लेकिन हमारी सरकार में एलपीजी का दाम 400 रुपए था और राजस्थान में अशोक गहलोज जी की सरकार में अभी भी 500 रुपए का एलपीजी मिल रहा है. ये पूरी तरह से चुनावी जुमला है और रक्षाबंधन पर महिलाओं और बहनों को गिफ्ट देने की बात कह रहे हैं. वाकई में ये गिफ्ट देना चाहते हैं तो महिलाओं और बहनों पर जिन्होंने अत्याचार किया, रेप और हत्या की ऐसे लोगों को खिलाफ कार्रवाई न करके उन्हें जेल से छोड़ा जा रहा है. ये कौन सा गिफ्ट है?”

उन्होंने मांग की पूरे देश में भाजपा सरकार को 500 रुपये का LPG देना चाहिए जैसा राजस्थान में हम दे रहे हैं.

मध्य प्रदेश में सपा की ओर से सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने के बाद INDIA गठबंधन में खटास के सवाल पर जब अजय राय से पूछा गया कि आप घोसी उपचुनाव में प्रचार के लिए जाएंगे?, तो उन्होंने बताया कि हमारी पूरी कांग्रेस घोसी में कैंप कर रही है और पूरी तरह से इंडिया गठबंधन को जिताने के लिए ताकत झोंक दी गई है. आगे घोसी के फीड बैंक पर वहां प्रचार में जाने के निर्णय लिया जाएगा.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT