CM योगी ने देखी अक्षय की मूवी ‘सम्राट पृथ्वीराज’, तारीफ में ये सब कहा, अखिलेश ने कसा तंज
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने मंत्रिमडंल के साथ एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की विशेष स्क्रीनिंग देखी. इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने मंत्रिमडंल के साथ एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की विशेष स्क्रीनिंग देखी. इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार समेत फिल्म से जुड़े अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे. वहीं, सीएम योगी द्वारा इस फिल्म को देखने पर समाजवादी पार्टी (एसपी) के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर तंज कसा, जिसका मुख्यमंत्री ने इशारों ही इशारों में जवाब भी दिया.
एसपी चीफ ने ट्वीट कर कहा,
“ऐतिहासिक फिल्म देखने के बाद कैबिनेट से आग्रह है कि उप्र की वर्तमान हालत भी देखें. इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती.”
अखिलेश यादव
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सीएम योगी बोले- ‘मुझे वर्षों बाद फिल्म देखने का अवसर मिला’
सीएम योगी ने कहा, ” मैं इस फिल्म के निर्देशक को और कास्ट को बधाई देता हूं. मुझे कई वर्षों के बाद किसी फिल्म को देखने का अवसर प्राप्त हुआ. मुझे कुछ देरी हुई आने में, पर आप सबने देखा.”
ADVERTISEMENT
सीएम ने परोक्ष रूप से दिया अखिलेश को जवाब!
दरअसल, अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि ‘कैबिनेट से आग्रह है कि उप्र की वर्तमान हालत भी देखें. इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती.’ ऐसा माना जा रहा है कि अखिलेश के इस तंज पर जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा, “यह फिल्म हमें प्रेरित करती है. अतीत के बगैर वर्तमान नहीं होता है.”
ADVERTISEMENT
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “यह फिल्म लोग परिवार के साथ देख सकते हैं. इन कलाकारों ने पहले भी पीएम मोदी के आवाहन पर फिल्मों का निर्माण किया है. लोगों के लिए यह फिल्म केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज को नई दिशा देने का माध्यम बन सकती.”
आपको बता दें कि ‘सम्राट पृथ्वीराज’ फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री कर दिया गया है.
‘सम्राट पृथ्वीराज’ फिल्म यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित है. इसका निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है. फिल्म में अभिनेता संजय दत्त, सोनू सूद भी हैं. 2017 में मिस वर्ल्ड बनीं मानुषी छिल्लर इस फिल्म से बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरूआत कर रही हैं. यह फिल्म तीन जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली है.
‘पृथ्वीराज’ देखने पहुंचे केशव मौर्य, मुगलों पर किया कमेंट, अक्षय भी कह चुके हैं ऐसी ही बात
ADVERTISEMENT