Budget 2023: भूपेंद्र यादव बोले- ‘यह मजबूत भारत का बजट है’, अखिलेश यादव को लेकर ये कहा
Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को आम चुनाव 2024 से पहले नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 के अंतिम पूर्ण बजट को पेश…
ADVERTISEMENT
Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को आम चुनाव 2024 से पहले नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 के अंतिम पूर्ण बजट को पेश किया. इस बजट को लेकर केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (यूपी भाजपा) के नेता भूपेंद्र यादव ने लखनऊ में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भूपेंद्र यादव ने बजट की जमकर तारीफ की. खबर में आगे जानिए उन्होंने क्या-क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री ने कहा,
“यह बजट नौजवानों के लिए अवसर बढ़ाने वाला बजट है. यह मजबूत भारत का बजट है. देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत, देश की क्षमताओं का विकास करने वाला बजट है. यह देश की ग्रीन ग्रोथ को बढ़ाने वाला बजट है. ग्रीन ग्रोथ के लिए जरूरी है कि धरती की उर्वरा को बढ़ाया जाए, जिसके लिए बजट में जैविक खेती को बढ़ाने की बात की गई है. अमृत महोत्सव मे जल संरक्षण के लिए अमृत सरोवर को बढ़ाने के लिए इस बजट में प्रावधान किया गया है.’
भूपेंद्र यादव
वहीं, सपा चीफ अखिलेश यादव के बयान ‘बीजेपी वाले हमको शुद्र मानते हैं’ के सवाल पर भूपेंद्र यादव ने कहा, ‘नहीं ऐसा नहीं है.’ बकौल यादव, “कुछ लोग समाज में विद्वेष की राजनीति को फैलाना चाहते हैं और हम सबका साथ सबका विकास की बात करने वाले लोग हैं.”
इस बजट से यूपी को काफी फायदा होगा: सीएम योगी
इस बजट को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. सीएम योगी ने बजट का स्वागत करते हुए कहा कि यह आम बजट ‘नए भारत की समृद्धि का संकल्प और अंत्योदय का विजन’ है. इसके साथ ही सीएम योगी ने दावा करते हुए कहा था कि इस बजट से उत्तर प्रदेश को काफी फायदा होगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
Budget 2023: अखिलेश-मायावती ने गिनाई कमियां, तो पाठक-मौर्य ने की बजट की जमकर तारीफ
ADVERTISEMENT