मदरसा शिक्षकों के लिए दोधारी तलवार साबित हो रही है UP सरकार की नीति: BSP सांसद दानिश अली

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Political News: बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली ने शनिवार को आरोप लगाया कि मदरसों पर उत्तर प्रदेश सरकार की नीति उनके शिक्षकों के लिए दोधारी तलवार साबित हो रही है क्योंकि वह कोई मानदेय नहीं दे रही है और गैर-मान्यता प्राप्त इस्लामिक संस्थाओं में डर पैदा कर रही है.

बसपा सांसद ने ट्वीट कर कहा,

“उत्तर प्रदेश सरकार की नीति मदरसा शिक्षकों के लिए दोधारी तलवार साबित हो रही है. एक तरफ सरकार मान्यता प्राप्त मदरसों के शिक्षकों को मानदेय नहीं दे रही है, दूसरी तरफ गैर-मान्यताप्राप्त मदरसों को डरा रही है. मदरसा शिक्षकों एवं लाखों गरीब बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.”

कुंवर दानिश अली

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 31 अगस्त को घोषणा की थी कि वह राज्य की गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वेक्षण कराएगी और वहां के शिक्षकों, पाठ्यक्रम, एनजीओ के साथ उनके संबंध और मौलिक सुविधाओं की मौजूदगी सहित अन्य चीजों पर सूचना एकत्र करेगी.

सपा के पूर्व MLA हाजी जमीरुल्लाह खां बोले, ‘जितना ये मदरसा तोड़ेंगे उतना मजबूत होगा इस्लाम’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT