मायावती और अखिलेश ने नूपुर शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी (एसपी) के मुखिया अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए…
ADVERTISEMENT
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी (एसपी) के मुखिया अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए कथित विवादित बयानों के लिए अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित किये जाने की कार्रवाई को नाकाफी बताते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
बीजेपी ने पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए कथित विवादित बयानों के लिए रविवार को अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया, जबकि दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया.
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार को ट्वीट किया, ”देश में सभी धर्मों का सम्मान जरूरी. किसी भी धर्म के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल उचित नहीं. इस मामले में बीजेपी को भी अपने लोगों पर सख्ती से शिकंजा कसना चाहिए.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसी ट्वीट में शर्मा और जिंदल का नाम लिए बिना मायावती ने कहा कि केवल उनको निलंबित करने और निकालने से काम नहीं चलेगा, बल्कि उनको सख्त कानूनों के तहत जेल भेजना चाहिए.
ADVERTISEMENT
इससे पहले रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा नूपुर शर्मा पर सिर्फ निलंबन की दिखावटी कार्रवाई न करे बल्कि कानूनी कदम उठाए.” उन्होंने कहा कि विवादित बयान पर बीजेपी से निलंबन तो उनका भी हुआ था, जो आज यूपी की भाजपा सरकार में मंत्री बने बैठे हैं.
गौरतलब है कि वर्ष 2016 में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने मऊ में एक पत्रकार वार्ता में बीएसपी प्रमुख मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद भाजपा ने दयाशंकर सिंह को पार्टी से छह साल के लिए निलंबित कर दिया था.
ADVERTISEMENT
लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद सिंह का निलंबन रद्द कर दिया था. 2022 में दयाशंकर सिंह को पार्टी ने बलिया से विधानसभा का टिकट दिया और उनके जीतने के बाद उन्हें योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार में परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बना दिया गया.
एसपी प्रमुख यादव ने अपने ट्वीट में सिंह का नाम लिए बिना उनकी ओर ही इशारा किया है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
BJP नूपुर शर्मा पर सिर्फ निलंबन की दिखावटी कार्रवाई न करे, वैधानिक कदम उठाए: अखिलेश
ADVERTISEMENT