प्रयागराज: लोकसभा चुनाव से पहले नवंबर में ओबीसी महाकुंभ का आयोजन करेगी बीजेपी

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

अगले साल लोकसभा चुनाव से पूर्व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी नवंबर महीने में संगम नगरी में एक ओबीसी महाकुम्भ का आयोजन करेगी जिसमें सत्तारूढ़ दल द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समाज के लिए किए गए कार्यों को रेखांकित किया जाएगा.

भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रतापगढ़ से सांसद संगम लाल गुप्ता ने यहां सर्किट हाउस में संवाददाताओं को बताया कि आगामी नवंबर महीने में प्रयागराज में एक ओबीसी महाकुम्भ का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन के संबंध में आज काशी क्षेत्र के ओबीसी मार्चा के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा सेवा पखवाड़ा का कार्यक्रम चलाती है। इस बार प्रधानमंत्री ओबीसी समाज के लिए विश्वकर्मा कौशल सम्मान का शुभारंभ करने जा रहे हैं. इसमें 18 कामगार जातियों जैसे कुम्हार, बढ़ई, सुनार, हलवाई को इसमें विशेष लाभ दिया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि इस योजना में ओबीसी समाज की 140 जातियों को समाहित किया गया है और 13,000 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है. इस योजना के प्रथम चरण में 30 लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

उन्होंने बताया कि इन जातियों के जो लोग छोटे-छोटे उद्योग लगाना चाहते हैं, उन्हें दो लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक का ऋण बहुत कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाएगा. इससे ओबीसी समाज का बड़ा उत्थान होगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गुप्ता ने कहा कि ओबीसी को जो सम्मान भाजपा ने दिया वह किसी पार्टी ने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 वर्षों तक इस देश पर राज किया और उसने सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन गरीबी तो हटी नहीं, खुद कांग्रेसी धनवान हो गए.

उन्होंने कहा, “जब से हमारी सरकार आई है, मोदी के नेतृत्व में सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही है. चाहे ओबीसी आयोग हो, चाहे नीट की परीक्षा में ओबीसी के लिए आरक्षण हो, चाहे सैनिक स्कूल में आरक्षण हो, ओबीसी के लिए कई बड़ी योजनाएं सरकार ने शुरू की है.”

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT