बीजेपी सांसद ने राज ठाकरे को ‘कालनेमि’ कहने के बाद ‘रावण’ से भी की तुलना, जानिए क्या कहा?
पिछले दिनों अयोध्या में दिखे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के पोस्टर्स ने उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल तेज कर दी है.…
ADVERTISEMENT

पिछले दिनों अयोध्या में दिखे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के पोस्टर्स ने उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल तेज कर दी है. बता दें कि राज ठाकरे के खेमे ने अयोध्या में पोस्टरबाजी कर दावा किया था कि मनसे प्रमुख 5 जून को अपने परिवार के साथ अयोध्या रामजन्मभूमि का दर्जन करने आएंगे. वहीं, अब कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को अयोध्या में न घुसने देने का तब तक ऐलान कर दिया है, जब तक वह उत्तर भारतीयों पर पहले किए गए हमले या फिर उनके बयानों के लिए माफी न मांग लें. इसी मुद्दे पर बृजभूषण शरण सिंह ने यूपी तक से खास बातचीत की है.









