अयोध्या: गोसाईगंज BJP विधायक इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी की सदस्यता रद्द, जानें क्यों
अयोध्या की गोसाईगंज से बीजेपी विधायक इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी को बड़ा झटका लगा है. खब्बू तिवारी की यूपी विधानसभा की सदस्यता रद्द कर…
ADVERTISEMENT
अयोध्या की गोसाईगंज से बीजेपी विधायक इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी को बड़ा झटका लगा है. खब्बू तिवारी की यूपी विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है. सीधे शब्दों में कहें तो खब्बू तिवारी अब विधायक नहीं रहे. खब्बू तिवारी को फर्जी मार्कशीट मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई.
आपको बता दें कि गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी निर्वाचित हुए थे. तिवारी के खिलाफ 1992 में अयोध्या के साकेत डिग्री कॉलेज के तत्कालीन प्राचार्य यदुवंश राम त्रिपाठी ने राम जन्मभूमि थाने में मामला दर्ज कराया था.
प्राथमिकी के अनुसार, स्नातक के दूसरे वर्ष में अनुत्तीर्ण हुए तिवारी ने 1990 में फर्जी मार्कशीट जमा कर अगली कक्षा में प्रवेश लिया था. इस मामले में 13 साल बाद आरोप-पत्र दाखिल किया गया था. कई मूल दस्तावेज रिकॉर्ड से गायब हो गए और सुनवाई के दौरान वादी त्रिपाठी की भी मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
साकेत कॉलेज के तत्कालीन डीन महेंद्र कुमार अग्रवाल और अन्य गवाहों ने विधायक इंद्र प्रताप तिवारी के खिलाफ गवाही दी.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT