राहुल-सोनिया का जिक्र कर केशव मौर्य बोले- ‘हिंदू और हिंदुत्व एक’, कांग्रेस ने दिया जवाब
उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले ‘हिंदू और हिंदुत्व’ को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच वार-पलटवार देखने को…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले ‘हिंदू और हिंदुत्व’ को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच वार-पलटवार देखने को मिल रहा है. दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस मुद्दे पर बयान देने के बाद यूपी के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट किया, जिस पर यूपी कांग्रेस ने पलटवार किया है.
केशव प्रसाद मौर्य ने अपने ट्वीट में कहा था, ”जैसे राहुल गांधी जी और सोनिया गांधी जी के पुत्र एक हैं, वैसे ही हिंदू और हिंदुत्व एक हैं.”
इस ट्वीट के जवाब में यूपी कांग्रेस ने कहा, ”जैसे मुख्यमंत्री के लिए “कुर्सी” और उपमुख्यमंत्री के लिए “स्टूल” अलग-अलग हैं, वैसे ही हिंदू और हिंदुत्व अलग-अलग हैं.”
जैसे मुख्यमंत्री के लिए “कुर्सी” और उपमुख्यमंत्री के लिए “स्टूल” अलग-अलग हैं, वैसे ही हिन्दू और हिंदुत्व अलग-अलग हैं। https://t.co/FYVocIXBOj
— UP Congress (@INCUttarPradesh) December 20, 2021
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
पिछले कुछ वक्त से राहुल ‘हिंदू और हिंदुत्ववादी’ का ‘मतलब’ बताकर बीजेपी को निशाने पर ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
हाल ही में उन्होंने अमेठी में कहा था, ”एक तरफ हिंदू है और दूसरी तरफ हिंदुत्ववादी. एक तरफ सत्य, प्रेम और अहिंसा है और दूसरी तरफ झूठ, नफरत और हिंसा. हिंदू सच्चाई की राह पर चलते हैं, नफरत नहीं फैलाते. वहीं, हिंदुत्ववादी नफरत फैलाते हैं और सत्ता छीनने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.”
वाराणसी में हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गंगा स्नान पर कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, ‘‘हिंदुत्ववादी अकेले गंगा स्नान करते हैं, लेकिन एक हिंदू करोड़ों लोगों के साथ स्नान करेगा.’’
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
अमेठी में राहुल गांधी बोले- ‘हिंदू कभी रोता नहीं है, लेकिन हिंदुत्ववादी रोते हैं’