लेटेस्ट न्यूज़
लाइव

Bihar Election Result: शहाबुद्दीन के बेटे के लिए अखिलेश यादव ने किया था प्रचार, जीत गए ओसामा शहाब

यूपी तक

Bihar Election Result 2025 Live: बिहार भगवामय हो गया है. बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे अप्रत्याशित हैं. बिहार में NDA ने प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है. इस बार NDA ने बिहार में 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, अखिलेश यादव ने शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा के लिए चुनाव प्रचार किया था. राजद के टिकट पर ओसामा ने रघुनाथपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीत लिया है.

ADVERTISEMENT

Osama Shahab
Osama Shahab
social share

Bihar Election Result 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना ने निर्णायक रूप ले लिया है. चुनाव में भाजपा और जदयू के नेतृत्व वाले NDA फतह हैसल कर ली है. NDA चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतता हुआ दिखा दे रहा है. वहीं, महागठबंधन की हालत पस्त है. मालूम हो कि बिहार चुनाव में सीएम योगी और सपा चीफ अखिलेश यादव ने जमकर प्रचार किया था. सीएम योगी ने 43 सीटों पर प्रचार किया जिनमें से 35 से ज्यादा सीटें पर NDA ने चुनाव जीता. वहीं, अखिलेश यादव ने जिन सीटों पर प्रचार किया उनमें से अधिकतर सीटें महागठबंधन हार गई. वहीं, अखिलेश यादव ने शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा के लिए चुनाव प्रचार किया था. राजद के टिकट पर ओसामा ने रघुनाथपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीत लिया है.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 06:58 PM • 14 Nov 2025

    Bihar Election Result 2025 LIVE: रघुनाथपुर से ओसामा शहाब जीते चुनाव

    Bihar Election Result 2025 LIVE: सिवान जिले की रघुनाथपुर विधानसभा सीट पर सबकी नजरें बनी हुई थीं. रघुनाथपुर सीट बिहार की हाई प्रोफाइल सीट भी रही. इसकी वजह बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब का यहां से चुनाव लड़ना था. भले ही बिहार में राजद के बड़े चेहरे चुनाव हार गए हों, लेकिन ओसामा शहाब अपनी सीट जीत गए हैं. मालूम ही कि सपा चीफ अखिलेश यादव ने ओसामा शहाब के लिए चुनाव प्रचार भी किया था. आपको बता दें ओसामा 9248 वोटों के अंतर से चुनाव जीते हैं.

  • 03:29 PM • 14 Nov 2025

    Bihar Election Result 2025 LIVE: ओसामा शहाब अभी कर रहे लीड

    Bihar Election Result 2025 LIVE: रघुनाथपुर सीट पर 14वें राउंड तक की गिनती हो चुकी है. ओसामा शहाब लगातार आगे ही चल रहे हैं. ओसामा की बढ़त 18 हजार से अधिक हो गई है. अभी तक ओसामा को 62 हजार 587 वोट मिले हैं. बता दें कि इस ओसामा के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रचार किया था.

  • 03:25 PM • 14 Nov 2025

    Bihar Election Result 2025 LIVE: मोकामा से अनंत सिंह को लेकर आई बड़ी खबर

    Bihar Election Result 2025 LIVE: मोकामा विधानसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार बाहुबली अनंत सिंह ने जीत दर्ज कर ली है. अनंत सिंह के घर पर पहले से ही जश्न का माहौल है जो अब दोगुना हो चुका है. वीणा सिंह खेमे में उदासी है. आखिरी राउंड के बाद अनंत सिंह ने 28206 वोटों से जीत दर्ज कर ली है.

  • 02:17 PM • 14 Nov 2025

    Bihar Election Result 2025 LIVE: 22988 वोट से अंनत सिंह आगे

    Bihar Election Result 2025 LIVE:मोकाम सीट से अंनत सिंह 22988 वोट से आगे चल रहे हैं. 14713 वोट से राम कृपाल आगे चल रहे हैं. महुआ में तेज प्रताप यादव चौथे से सीधे तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं भाई विरेंद्र 21701 वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं बात करें तेजस्वी की तो वह 3230 वोट से पीछे चल रहे हैं.

  • 02:04 PM • 14 Nov 2025

    Bihar Election Result 2025 LIVE: 11वें राउंड में भी लगातार पीछ चल रहे तेजस्वी यादव

    Bihar Election Result 2025 LIVE: 11वें राउंड की वोटिंग में राघोपुर विधानसभा सीट से तेजस्वी यादव को  40100 वोट मिले हैं. बीजेपी के सतीश कुमार 44929 वोट मिले हैं. सतीश कुमार 4829 वोट से आगे चल रहे हैं.

  • 02:02 PM • 14 Nov 2025

    Bihar Election Result 2025 LIVE: खेसारी को बीजेपी की छोटी कुमारी ने पछाड़ा

    Bihar Election Result 2025 LIVE: छपरा सदर 14 राउंड में भाजपा की छोटी कुमारी 8827 मतों से राजद प्रत्याशी शत्रुघ्न यादव उर्फ खेसारीलाल यादव से आगे चल रही हैं. ऐसे में छोटी कुमारी को बड़ी बढ़ती दिख रही है.

  • 01:54 PM • 14 Nov 2025

    Bihar Election Result 2025 LIVE: वोटों की गिनती के बीच केशव प्रसाद मौर्या का बड़ बयान

    Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के वोटिंग की गिनती जारी है. इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या का एक बड़ा बयान सामने आया है. केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा 'मतगणना के रुझान से साफ है कि बिहार की जनता का रूख साफ है- न जंगलराज, न कट्टाराज, न गुंडाराज, न तुष्टिकरण, न परिवारवाद, न घोटाला, न भ्रष्टाचार, न अहंकार और न ही जातिवाद। बिहार को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में.'

     

  • 01:50 PM • 14 Nov 2025

    Bihar Election Result 2025 LIVE: इतने वोट से तेजस्वी यादव पीछे

    Bihar Election Result 2025 LIVE: 10वें राउंड की वोटिंग में  राघोपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार तेजस्वी यादव 36950 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के सतीश कुमार 40180 वोट मिले हैं. बता दें कि तेजस्वी यादव 3230 वोट से सतीश कुमार आगे चल रहे हैं.

     

  • 01:48 PM • 14 Nov 2025

    Bihar Election Result 2025 LIVE: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का क्या होगा

    Bihar Election Result 2025 LIVE: छठवें राउंड की वोटिंग के बीच छपरा से उम्मीदवार खेसारी लाल यादव 2094 वोटों से पीछे चल रहे हैं. इस सीट से खेसारी लाल यादव को बीजेपी की छोटी कुमारी कड़ी टक्कर दे रही हैं.

  • 01:35 PM • 14 Nov 2025

    Bihar Election Result VIP Seats LIVE: कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह का बड़ा बयान

    Bihar Election Result 2025 LIVE: कांग्रेस नेता और बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह महागठबंधन और कांग्रेस की हार के लिए कोऑर्डिनेशन की कमी बताया और कहा कि पॉलिटिक्स सीरियस चीज है नॉन सीरियस तरीके से नहीं चल सकती. आत्ममंथन की जरूरत है. टिकटे बांटने में देरी हुई. केवल एक कास्ट के नेता को उपमुख्यमंत्री घोषित करना भी ठीक नहीं था.

  • 01:30 PM • 14 Nov 2025

    Bihar Election Result VIP Seats LIVE:नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने वाले पोस्ट को जेडीयू ने किया डिलीट

    Bihar Election Result 2025 LIVE: जनता दल यूनाइटेड ने नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने वाले पोस्ट को डिलीट कर दिया है. बता दें कि जेडीयू ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि'न भूतो न भविष्यति..नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे.'

     

  • 01:23 PM • 14 Nov 2025

    Bihar Election Result VIP Seats LIVE: जनता दल यूनाइटेड ने किया ये दावा

    Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती के बीच जनता दल यूनाइटेड की ओर से एक बड़ा दावा किया गया है. जेडीयू ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा 'न भूतो न भविष्यति.. नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे.'

  • 01:15 PM • 14 Nov 2025

    Bihar Election Result VIP Seats LIVE: तेज प्रताप यादव को तगड़ा झटका

    Bihar Election Result 2025 LIVE: तेजप्रताप यादव 21 हजार से भी ज्यादा वोटों से पीछे हो चुके हैं. वहीं सासाराम सीट NDA उम्मीदवार स्नेहलता 2168 वोटों से आगे चल रही हैं.

  • 01:11 PM • 14 Nov 2025

    Bihar Election Result VIP Seats LIVE: MP के मुख्यमंत्री के चेहरे पर बिहार चुनाव में दिखा कितना असर?

    Bihar Election Result 2025 LIVE: एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव जिन 26  विधानसभाओं में प्रचार के लिए गए थे उसमें से 21 विधानसभाओं में NDA प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. 

  • 12:57 PM • 14 Nov 2025

    Bihar Election Result 2025 LIVE: विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार के 5 बड़े फैक्टर

    • Bihar Election Result 2025 LIVE: राहुल गांधी के वोट चोरी वाले अभियान के पीछे तेजस्वी का चलना, SIR कोई मुद्दा नहीं
    • तेजस्वी चुनावी वादों के पत्ते पर खोलना बड़ी गलती, अव्यवहारिक चुनावी वादे
    • महागठबंधन में घटक दलों के बीच तालमेल ना रहना
    • कांग्रेस की हार्ड बार्गेनिंग और फ्रेंडली फाइट से बिखराव
    • यादव समर्थकों का एग्रेशन अति पिछड़ा और दलितों को महागठबंधन से दूर ले गया

  • 12:45 PM • 14 Nov 2025

    विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत की 5 बड़े फैक्टर

    • नीतीश सरकार और मोदी सरकार की बेनिफिशरी स्कीम
    • बिहार को सुरक्षा देने वाला नीतीश का चेहरा
    • महिला वोटर्स का एकतरफा साथ
    • गैर यादव पिछड़ा और अति पिछड़ा के साथ दलित वोटरों का गठजोड़ अभी भी एनडीए के साथ
    • बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह का बागी उम्मीदवारों को चुनाव मैदान से बाहर रखने की प्लानिंग
  • 12:44 PM • 14 Nov 2025

    Bihar Election Result 2025 LIVE: जश्न की तैयारी में डूबी बीजेपी

    Bihar Election Result 2025 LIVE: वाराणसी में कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर के साथ मनाया बिहार जीत का जश्न. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ आतिशबाजी की गई. साथ ही ढोल नगाड़ों पर डांस करते हुए एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई. इस बीच बीजेपी ने जीत के बाद पूरे देश में मंडल स्तर पर आज दोपहर एक बजे जश्न की घोषणा कर दी है.

  • 12:25 PM • 14 Nov 2025

    Election Result 2025 LIVE: अखिलेश यादव ने लगाए ये गंभीर आरोप

    Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव का एक बड़ा बयान सामने आया है. अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा 'बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है. अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे. CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा. भाजपा दल नहीं छल है.'

  • 12:16 PM • 14 Nov 2025

    Election Result 2025 LIVE: कटिहार सदर सीट का लेटेस्ट अपडेट

    Bihar Election Result 2025 LIVE: कटिहार सदर सीट से 3489 से भाजपा के तारकिशोर प्रसाद आगे चल रहे हैं. वहीं VIP के उम्मीदवार सौरभ कुमार अग्रवाल पीछे चल रहे हैं.

  • 12:14 PM • 14 Nov 2025

    Election Result 2025 LIVE: तेजस्वी, तेज प्रताप और खेसारी की बढ़ी टेंशन

    Bihar Election Result 2025 LIVE: आठवें राउंड की वोटिंग में भी तेजस्वी यादव, तेज प्रताप सिंह और खेसारी लाल यादव पीछे होते नजर आ रहे हैं.

    खेसारी लाल यादव छपरा सीट है उम्मीदवार हैं. खेसारी को बीजेपी की छोटी कुमारी टक्कर दे रही हैं. तेजस्वी यादव रोघोपुर से उम्मीदवार हैं जो कि पीछे चल रहे हैं.