आजम खान का खुला ऐलान- इस जीत को मेरी हार ना समझा जाए, बात बहुत खराब हो जाएगी! क्या अखिलेश को दे दिया मैसेज?
Azam Khan News: अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने इस बार कुछ ऐसे बड़े बयान दिए हैं, जिनकी जमकर चर्चा है. एक इंटरव्यू में आजम खान ने 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा की तरफ से टिकट बंटवारे, मुलायम परिवार से अपने रिश्ते समेत कई मुद्दों पर खुलकर अपना पक्ष रख है. विस्तार से पूरी खबर देखें.
ADVERTISEMENT

Azam Khan News: करीब 23 महीनों के बाद उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल से रिहा हुआ समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री आजम खान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. जेल से निकलने के बाद आजम खान ने कई ऐसे बयान दिए हैं, जिनकी खूब चर्चा हो रही है. आजम खान से जुड़ा ऐसा ही एक दावा पिछले दिनों वरिष्ठ पत्रकार शाहिद सिद्दीकी ने कर दिया. अस्पताल में आजम खान से मुलाकात के बाद शाहिद सिद्दीकी ने आजम खान के हवाले से कह दिया कि उन्हें जेल में स्लो पॉइजन दिया गया था. हालांकि, बाद में आजम ने इस दावे से इनकार किया और कहा कि शहीद सिद्दीकी को कुछ गलतफहमी हुई होगी. अब आजम खान का इंटरव्यू चर्चा में है. इस इंटरव्यू में आजम खान ने मनचाहा टिकट नहीं देने, टिकट कटने-कटवाने और 2024 के लोकसभा चुनावों में सपा की जीत के संदर्भ में कुछ ऐसी बातें कह दी हैं, जिनको लेकर कयासबाजियां शुरू हो गई हैं.









