'जितनी बार योगी आएंगे BJP के 1000 वोट कम हो जाएंगे', मिल्कीपुर में अवधेश प्रसाद का सियासी पंच

बनबीर सिंह

ADVERTISEMENT

Picture: Awdhesh Prasad
Picture: Awdhesh Prasad
social share
google news

Awadhesh Prasad News: अखिलेश यादव या फैजाबाद सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद का जिक्र अक्सर बीजेपी पर तंज कसने के लिए करते रहते हैं. अवधेश प्रसाद का जिक्र कर अखिलेश बीजेपी को हमेशा याद दिलाते हैं कि वह अयोध्या में उनकी हार का प्रतीक हैं. जाहिर तौर पर अवधेश प्रसाद भी अपनी इस सियासी पोजिशनिंग को समझ रहे हैं और अब इसका इस्तेमाल वो मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के प्रचार के दौरान कर रहे हैं. यह सीट अवधेश प्रसाद के सांसद चुने जाने के बाद ही खाली हुई है. इस बीच सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जितनी बार सीएम योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर सीट पर आएंगे उतनी बार 1000 वोट भाजपा के कम होंगे और सपा के बढ़ेंगे. उन्होंने यहां तक कहा कि अगर मिल्कीपुर में बीजेपी जमानत बचा ले गई तो अजूबा होगा.

असल में सीएम योगी ने भी मिल्कीपुर उपचुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का विषय बना रखा है. सीएम लगातार मिल्कीपुर का दौरा कर रहे हैं. अब इस चुनाव को लेकर अवधेश प्रसाद भी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. 

 

 

आपको बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा से अवधेश प्रसाद विधायक थे. समाजवादी पार्टी ने उनको फैजाबाद लोकसभा सीट से टिकट दिया और उन्होंने अप्रत्याशित रूप से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को हरा दिया. इसके बाद संसद में वह राहुल गांधी और अखिलेश यादव के साथ अग्रिम पंक्ति में बैठे दिखाई दिए. अखिलेश यादव ने तो उनको अयोध्या का राजा तक बता दिया था. अवधेश प्रसाद ने उपचुनाव प्रचार के दौरान कहा कि, 'मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव के दौरान भी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार करने आए थे. लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने प्रचार किया था, लेकिन वह जीत नहीं दिला सके. मिल्कीपुर उपचुनाव में भी उनके कार्यक्रम का कोई मतलब नहीं है. वह जितनी बार आएंगे भाजपा के 1000 वोट कम होंगे और समाजवादी पार्टी के बढ़ेंगे.' 

अवधेश प्रसाद 19 सितंबर को मिल्कीपुर में प्रस्तावित भाजपा की जनसभा को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे थे. ऐसी चर्चा है कि इस जनसभा में सीएम बड़ी सौगातों और कई परियोजनाओं का ऐलान करने वाले हैं. अवधेश प्रसाद ने कहा, 'कोई मतलब नहीं है चाहे 100 बार आएं. विधानसभा चुनाव में उन्होंने (योगी ने) चार-पांच सभा की थी पर हम जीते कि नहीं. लोकसभा में भी आए थे, हम जीते कि नहीं? इसलिए भैया ऐसा है कि उनके आने-जाने का कोई मतलब नही है.'

 

 

अवधेश प्रसाद के बेटे के लड़ने की संभावना

आपको बता दें कि मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद को ही विधानसभा को टिकट देने की संभावना है. हालांकि इसका आधिकारिक ऐलान होना बाकी है, लेकिन इसे लगभग तय ही माना जा रहा है. बीजेपी की सक्रियता के बीच अवधेश प्रसाद ने दावा किया कि, 'अगर भारतीय जनता पार्टी अपनी जमानत बचा लेगी तो दुनिया में एक अजूबा मानना.'

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT