'जितनी बार योगी आएंगे BJP के 1000 वोट कम हो जाएंगे', मिल्कीपुर में अवधेश प्रसाद का सियासी पंच
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जितनी बार सीएम योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर सीट पर आएंगे उतनी बार 1000 वोट भाजपा के कम होंगे और सपा के बढ़ेंगे.
ADVERTISEMENT

Awadhesh Prasad News: अखिलेश यादव या फैजाबाद सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद का जिक्र अक्सर बीजेपी पर तंज कसने के लिए करते रहते हैं. अवधेश प्रसाद का जिक्र कर अखिलेश बीजेपी को हमेशा याद दिलाते हैं कि वह अयोध्या में उनकी हार का प्रतीक हैं. जाहिर तौर पर अवधेश प्रसाद भी अपनी इस सियासी पोजिशनिंग को समझ रहे हैं और अब इसका इस्तेमाल वो मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के प्रचार के दौरान कर रहे हैं. यह सीट अवधेश प्रसाद के सांसद चुने जाने के बाद ही खाली हुई है. इस बीच सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जितनी बार सीएम योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर सीट पर आएंगे उतनी बार 1000 वोट भाजपा के कम होंगे और सपा के बढ़ेंगे. उन्होंने यहां तक कहा कि अगर मिल्कीपुर में बीजेपी जमानत बचा ले गई तो अजूबा होगा.









