Awadh Ojha Election Result 2025 Live: पटपड़गंज सीट से हारने के बाद क्या बोले अवध ओझा, कर दिया ये बड़ा ऐलान

यूपी तक

दिल्ली विधानसभा चुनाव की सभी सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है. राजनीतिक दलों के साथ-साथ आम जनता की नजरें भी शुरुआती रुझानों पर टिकी हैं.

ADVERTISEMENT

Awadh Ojha
Awadh Ojha
social share
google news

Awadh Ojha Election Result Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच अवध ओझा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा को बीजेपी के प्रत्याशी रविन्द्र सिंह नेगी ने बड़े अंतर से हरा दिया है. बता दें कि अवध ओझा करीब 25000 वोटों से ये चुनाव हार चुके हैं. इस बीच अवध ओझा का रिएक्शन भी सामने आया है.

इस बीच अवध ओझा का एक वीडियो सामने आया है. इसमें उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा-  'ये मेरी व्यक्तिगत हार है. मैं लोगों से कनैक्ट नहीं कर पाया. एक महीने में मैं जितने लोगों से जुड़ सका, उतना वोट ही मुझे मिला. कल से जा रहा हूं, फिर लोगों से मिलूंगा और अगला विधानसभा चुनाव फिर पटपड़गंज से ही लड़ूंगा.इसके अलावा पार्टी की हार को लेकर अभी मैं कुछ नहीं कह सकता हूं.'
 

Patparganj सीट पर 60.7% लोग बनाने जा रहे अपना 'विधायक'

Delhi चुनाव का परिणाम आज शाम तक घोषित हो जाएगा. वोटों की गिनती शुरू होने वाली है. केंद्र शासित प्रदेश के Patparganj विधानसभा सीट पर February 05, 2025 को मतदान हुए थे. 60.7% ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. अब EVM में कैद इनके वोट बता देंगे कि इस सीट पर कौन बनेगा 'विधायक जी'. इस सीट के लोगों ने किस पार्टी को सौंपना चाही है दिल्ली की कमान?

यह भी पढ़ें...

Patparganj सीट पर पिछले चुनाव के नतीजे

जल्द ही EVM में कैद वोटों की गिनती शुरू होने वाली है. फिलहाल बात Patparganj विधानसभा की करें तो यहां पिछले चुनाव में AAP के उम्मीदवार Manish Sisodia ने BJP के प्रत्याशी Ravinder Singh Negi को हरा दिया था. इसमें Manish Sisodia 70163 मिले थे. वहीं Ravinder Singh Negi को 66956 वोट मिले थे.

Patparganj सीट पर पिछले चुनाव में AAP ने दिखाया था दम

Delhi चुनाव में वोटों की गिनती शुरू होने वाली है. Patparganj सीट की बात करें तो पिछले चुनाव में AAP के प्रत्याशी Manish Sisodia ने BJP के उम्मीदवार Ravinder Singh Negi को हरा दिया था. Manish Sisodia ने 3207 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.

Patparganj सीट पर कौन-कौन हैं चुनावी मैदान में?

दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने इस बार अवध ओझा को मैदान में उतारा है.  वहीं बीजेपी की ओर से रविंद्र सिंह नेगी और कांग्रेस से अनिल कुमार उम्मीदवार हैं.

Patparganj सीट पर रविन्द्र सिंह नेगी इतने वोटों से आगे

वोटों की गिनती के बीच ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं. ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं. Patparganj विधानसभा सीट पर Ravinder Singh Negi, Avadh Ojha को लगभग 23280 वोटों के अंतर से पीछे कर दिया है. 

बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी से हाथ मिलाते दिखें अवध ओझा

पटपड़गंज विधानसभा सीट से भाजपा के रविंदर सिंह नेगी ने सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मतगणना केंद्र पर आप के उम्मीदवार अवध ओझा से हाथ मिलाया. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौधरी भी मौजूद रहे.


 

    follow whatsapp