सीएम योगी और डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य के बीच चल क्या रहा है? अनुप्रिया पटेल ने सब बता दिया
UP News: न्यूज एजेंसी ANI के साथ पॉडकास्ट में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बता दिया है कि आखिर उत्तर प्रदेश सरकार और भाजपा में चल क्या रहा है?
ADVERTISEMENT
UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच सब ठीक है? पिछले कुछ दिनों से लगातार ये सवाल बना हुआ है. कई सियासी कयास लगाए जा रहे हैं तो राजनीतिक पंडितों की भी इस मामले को लेकर अपनी-अपनी राय है. किसी का कहना है कि उत्तर प्रदेश भाजपा की गुटबाजी सामने आ गई है तो कोई कह रहा है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए ये सब किया जा रहा है.
अब इसी मामले को लेकर नरेंद्र मोदी कैबिनेट में मंत्री और अपना दल (एस) की चीफ अनुप्रिया पटेल का बयान सामने आया है. न्यूज एजेंसी ANI के साथ पॉडकास्ट में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बता दिया है कि आखिर उत्तर प्रदेश सरकार और भाजपा में चल क्या रहा है?
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अनुप्रिया पटेल क्या बोलीं?
न्यूज एजेंसी ANI के साथ पॉडकास्ट में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से पूछा गया कि लोकसभा चुनाव के बाद से ऐसा लग रहा है कि यूपी की भाजपा सरकार स्थिर नहीं है. केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली आ रहे हैं, सीएम गर्वनर से मिल रहे हैं, आप चिट्टी लिख रही हैं, ऐसा लग रहा है कि यूपी सरकार के साथ भाजपा का केंद्रीय संगठन असमंजस में लग रहा है?
इस सवाल के जवाब में अनुप्रिया पटेल ने कहा,
ADVERTISEMENT
राजनीतिक परिदृश्य से इस तरह के कयास लगाना बहुत आसान है. केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम हैं. वह लगातार दिल्ली आकर टॉप लीडरशिप से मिलते रहते हैं. ये उनका फर्ज है. आज जब वह आम तरह से दिल्ली आए तो कयास लगाए जाने लगे. मुख्यमंत्री भी गर्वनर से मिलते रहते हैं. मगर अब जब वह मिले तो उसके राजनीतिक कयास लगाए जाने लगे.
उन्होंने आगे कहा, जहां तक मेरे उत्तर प्रदेश सरकार को लिखे पत्र की बात है तो मैं वंचितों और पीड़ितों के वर्ग का प्रतिनिधित्व करती हूं. उनके मसलों पर मैं खामोश नहीं रह सकती. सरकार को उनकी परेशानियों और समस्याओं का संज्ञान भी लेना होगा और उसका हल भी निकालना होगा. मैं सरकार में उनकी आवाज हूं. ऐसे में अगर उनके हितों को नुकसान पहुंच रहा है तो ये मेरा दायित्व है कि मैं उनकी समस्याओं के बारे में सरकार से बात करूं. इसलिए मैंने पत्र लिखा और मुख्यमंत्री जी से समस्या सुलझाने का आग्रह किया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT