अनुप्रिया पटेल ने वाराणसी के टोल प्लाजा को लेकर उठाए थे सवाल, अब योगी सरकार के मंत्री ने दिया ये जवाब

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Anupriya Patel News: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में NDA के प्रदर्शन के बाद से अपना दल (S) की मुखिया अनुप्रिया पटेल अपने बयानों के चलते लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. आरक्षण का मामला हो या भरतियों का अनुप्रिया लगातार योगी सरकार से सवाल पूछ रही हैं. बता दें कि इन्हीं सब के बीच केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने योगी सरकार को एक पत्र लिखकर वाराणसी स्थित शक्ति नगर मार्ग पर एक टोल प्लाजा के संबंध में सवाल उठाए थे, जिसका जवाब अब योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने भेजा है.

क्या कहा था अनुप्रिया पटेल?

 

आपको बता दें कि अनुप्रिया पटेल ने योगी सरकार को पत्र लिखकर वाराणसी स्थित शक्ति नगर मार्ग पर एक टोल प्लाजा के संबंध में सवाल उठाए थे. अनुप्रिया ने गलत तरीके से टोल वसूले जाने की आशंका जताई थी और इस बाबत एक पत्र योगी सरकार को उन्होंने भेजा था. अब इसी का जवाब योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने दिया है.

 

मंत्री नंद गोपाल नंदी ने क्या जवाब दिया?

मंत्री की ओर से जवाब में कहा गया है कि वाराणसी स्थित शक्ति नगर मार्ग का टोल टैक्स वसूले जाना गलत नहीं है. बल्कि जिस निजी सड़क निर्माणकर्ता ने सड़क बनाई थी, उसे टोल लेने की इजाजत दी गई थी. लोग दूसरे मार्गों का इस्तेमाल कर टोल टैक्स देने  से बच रहे थे. ऐसे में इस टोल प्लाजा पर तुरंत फास्ट टैग लगाने का निर्देश दिया गया है, ताकि किसी तरह का कोई संशय ना रहे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT