अखिलेश को JPNIC जाने से रोकने के लिए लखनऊ पुलिस की गजब तैयारी, आंसू गैस गोले तैयार, मामला क्या है?
JPNIC Controversy: जेपी सेंटर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात हैं. अखिलेश यादव के घर के पास भी आरएएफ के जवान तैनात हैं. अखिलेश को रोकने के लिए जबरदस्त तैयारी लखनऊ पुलिस ने की है.
ADVERTISEMENT

jpnic lucknow
JPNIC Controversy News: जय प्रकाश नारायण की जयंती पर उत्तर प्रदेश में जबरदस्त सियासी हंगामा देखने को मिला है. दरअसल देर रात सपा मुखिया अखिलेश यादव को पता चला कि जेपी सेंटर यानी JPNIC में प्रशासन 8 फीट ऊंची लंबी टीन शेड की दीवार बना रहा है, जिससे जेपी सेंटर में कोई एंट्री नहीं कर पाए. ये जान अखिलेश यादव रात ही मौके पर पहुंच गए, जिससे सियासी हंगामा हो गया.









