हवालात में पीट रही पुलिस? वीडियो पर अखिलेश ने उठाए सवाल, BJP विधायक भी कर चुके हैं शेयर

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक वीडियो ट्वीट कर परोक्ष रूप से प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. इस वीडियो में पुलिस के दो जवान कई युवकों को पीटते देखे जा सकते हैं.

शनिवार को अखिलेश ने इस वीडियो को ट्वीट कर कैप्शन में लिखा, “उठने चाहिए ऐसी हवालात पर सवालात. नहीं तो इंसाफ खो देगा अपना इकबाल. यूपी हिरासत में मौतों के मामले में न. 1. यूपी मानवाधिकार हनन में अव्वल. यूपी दलित उत्पीड़न में सबसे आगे.”

गौरतलब है कि अखिलेश के द्वारा यह वीडियो ट्वीट करने से पहले देवरिया से बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने इसी वीडियो को ट्वीट किया था. जिसपर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. उन्होंने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘बलवाइयों को “रिटर्न गिफ़्ट” !!’.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदेश के कई जिलों में हुई हिंसा के बाद आरोपियों पर हो रहे पुलिसिया एक्शन से जोड़कर इस वीडियो को देखा जा रहा है. हालांकि, इस वीडियो की लोकेशन और इसकी टाइमिंग को लेकर कोई पुष्टि नहीं हो पाई है.

सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इसे मुरादाबाद का वीडियो बताते हुए ट्विटर पर मुरादाबाद पुलिस को टैग कर सवाल पूछे. इसके जवाब में मुरादाबाद पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह मुरादाबाद का वीडियो नहीं है, फिर भी इसकी जांच की जा रही है.

ADVERTISEMENT

बता दें कि शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर हिंसा और इसके बाद विभिन्न जिलों में शुक्रवार को नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से उपद्रवियों पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

उन्होंने कहा कि उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई ऐसी हो जो असामाजिक तत्वों के लिए एक नजीर बने और माहौल बिगाड़ने के बारे में कोई सोच भी न सके.

ADVERTISEMENT

धर्मगुरुओं/सिविल सोसाइटी से सतत संवाद-संपर्क बनाए रखने की हिदायत के साथ योगी ने अधिकारियों से दो टूक कहा कि ”इसके साथ-साथ उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई भी जारी रखी जाए और कार्रवाई ऐसी हो जो असामाजिक सोच रखने वाले सभी तत्वों के लिए एक नजीर बने। माहौल बिगाड़ने के बारे में कोई सोच भी न सके.”

मुख्यमंत्री ने कहा कि शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ कत्तई बर्दाश्त नहीं की नीति के साथ कड़ाई से पेश आयें.

सीएम योगी ने और क्या-क्या निर्देश दिए, यह जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.

नमाज के बाद हुई हिंसा पर CM योगी बोले- ‘उपद्रवियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई हो जो नजीर बने’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT