अखिलेश ने सड़क हादसे में जेवर के विधायक के घायल होने पर बीजेपी पर किया कटाक्ष

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

नोएडा.

साइकिल हादसे में उत्तर प्रदेश की जेवर सीट से विधायक धीरेंद्र सिंह के घायल होने की खबरों को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष किया.

गौरतलब है कि 55 वर्षीय सिंह रविवार शाम जेवर में साइकिल चलाने के दौरान सड़क पर पानी से भरे गड्ढे में गिरने के कारण घायल हो गए थे. इस हादसे में उनके बायें हाथ की तीन हड्डियां टूट गई थीं. वह ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती हैं.

अखिलेश ने ट्वीट किया, ‘‘अब भाजपाई कहेंगे हमारे विधायक जी गड्ढे में गिरे नहीं, बल्कि गड्ढे का गहन अध्ययन करने के लिए उसमें उतरे थे.’’ सपा अध्यक्ष ने ट्वीट के साथ घटना से जुड़ी खबर और सड़क पर मौजूद गड्ढों की तस्वीर भी साझा की.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जेवर से दो बार के विधायक सिंह ने अखिलेश की टिप्पणी पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. वहीं, सिंह के एक सहयोगी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को फोन कर उनका हालचाल पूछा.

ADVERTISEMENT

सहयोगी के मुताबिक, ‘‘विधायक की सोमवार को सर्जरी हुई थी और वह अभी भी अस्पताल में हैं. मंगलवार रात उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है. उनकी हालत अब स्थिर है.’’

गौरतलब है कि ग्रीनफिल्ड नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निर्माण के लिए जेवर में भूमि अधिग्रहण समझौता कराने में सिंह ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था.

अखिलेश के चाचा रामगोपाल यादव CM योगी से क्यों मिले? अब सामने आई अंदर की पूरी कहानी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT