वह खुद इंजीनियर, पुलिस, ट्रैफिक अधिकारी बन जाते…महाकुंभ को लेकर अखिलेश ने CM योगी को घेरा, ये सब कहा

संतोष शर्मा

UP News: प्रयागराज में भीषण जाम है. प्रयागराज जाने वाले सारे रास्तों और आस-पास के कई जिलों तक में कई-कई किलोमीटर का जाम लगा हुआ है. इसी बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर करारा हमला बोला है.

ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav News, CM Yogi, Yogi Adityanath, CM Yogi Adityanath, CM Yogi, Maha Kumbh, Maha Kumbh news, kumbh news, kumbh mela, kumbh mela news, UP News
CM Yogi and Akhilesh Yadav
social share
google news

UP News: प्रयागराज महाकुंभ में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. करोड़ों लोग महाकुंभ में पहुंच चुके हैं. प्रयागराज में भीषण जाम है. प्रयागराज जाने वाले सारे रास्तों और आस-पास के कई जिलों तक में कई-कई किलोमीटर का जाम लगा हुआ है. इसी बीच समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर करारा हमला बोला है.

अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा, प्रयागराज महाकुंभ को लेकर जो व्यवस्थाएं बनानी चाहिए थी, वह व्यवस्था इस सरकार ने बिगाड़ दी हैं. मुख्यमंत्री ने खुद बिगाड़ी हैं. 

सीएम योगी पर अखिलेश ने कसे तंज

अखिलेश यादव ने आगे कहा, मुख्यमंत्री ने महाकुंभ की व्यवस्था खुद बिगाड़ी है, क्योंकि मुख्यमंत्री खुद इंजीनियर बन जाते हैं, मुख्यमंत्री खुद पुलिस अफसर बन जाते हैं. वह खुद डॉक्टर बन जाते हैं. खुद ट्रैफिक ऑफिसर बन जाते हैं. अखिलेश ने आगे कहा कि जब जिम्मेदार अधिकारियों को मौका नहीं देंगे तो यही परिस्थितियों होगी.

यह भी पढ़ें...

प्रयागराज के लोग हाउस अरेस्ट हुए

सपा चीफ अखिलेश यादव ने आगे कहा, ऐसा पहली बार हो रहा है जब ऐसे कार्यक्रम में प्रयागराज के लोग हाउस अरेस्ट हुए हैं. इस दौरान अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव का नाम लेते हुए भी योगी सरकार को घेरा. 

अखिलेश यादव ने कहा,  अभी मिल्कीपुर उपचुनाव, फोर्स और अधिकारियों के दम पर लूट लिया गया. अगर ये इतनी ही बुद्धिमानी प्रयागराज महाकुंभ में दिखाते तो जो लोग आएं हैं, उनको सुविधा मिलेती. वह स्नान करके पुण्य कमाकर जाएंगे.

महाकुंभ में भगदड़ को लेकर ये बोले अखिलेश यादव

योगी सरकार को घेरते हुए अखिलेश यादव ने महाकुंभ में मची भगदड़ का भी जिक्र किया और एक बार फिर मृतकों को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया. सपा मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, आज तक, अभी तक भगदड़ में खोने वालों की सूची, मरने वालों की सूची, रास्ते में जो लोग मारे गए उनकी सूची जारी नहीं की गई है. 

अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाने साधते हुए कहा, मुख्यमंत्री कहते हैं कि हमने 100 करोड़ लोगों के आने का इंतजाम किया है. 40 करोड़ लोग आ रहे है. लोग गाड़ियों में है, बसों में है, जाम में हैं. आज उत्तर प्रदेश में ना IAS की कमी है ना IPS की कमी है औ ना ही अच्छे अधिकारियों की कमी है. आखिर वह अधिकारी कर क्या रहे हैं? 

अखिलेश ने आगे कहा, आपको मस्जिद गिरानी हो, आपको किसी विपक्ष नेता के खिलाफ कार्रवाई करनी हो, विपक्ष के लोगों का आंदोलन रोकना हो, तो आपके पास पुलिस फोर्स है. 

    follow whatsapp