देर रात JP जयंती के मौके पर अचानक JPNIC सेंटर पहुंचे अखिलेश, नहीं मिली एंट्री तो हुआ जबरदस्त विवाद
UP News: आज जयप्रकाश नारायण की जयंती है. जेपी की जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. दरअसल जेपी जयंती के मौके पर समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव देर रात अचानक गोमतीनगर स्थित JPNIC यानी जय प्रकाश नारायण सेंटर पहुंच गए. मगर वहां अखिलेश यादव को एंट्री नहीं मिली. इसके बाद जबरदस्त सियासी हंगामा हो गया है.
ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav
UP News: आज जयप्रकाश नारायण की जयंती है. जेपी की जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. दरअसल सपा चीफ अखिलेश यादव को देर रात खबर मिली की जेपी सेंटर के बाहर 8 फीट ऊंची चादर लगवाकर गेट बंद करवाया जा रहा है. टीन शेड से गेट को ढका जा रहा है. ये पता चलते ही अखिलेश देर रात ही जेपी सेंटर पहुंच गए.









