पेपर लीक पर क्या अब और कोई सबूत चाहिए...राजभर के विधायक बेदी राम पर यूं भड़के अखिलेश

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav, MLA Bedi Ram
Akhilesh Yadav, MLA Bedi Ram
social share
google news

UP Politics: ओम प्रकाश राजभर की पार्टी से विधायक बेदी राम पेपर लीक के मामलों में लगातार फंसते जा रहे हैं. जब से सुभासपा विधायक बेदी राम का पेपर लीक को लेकर वीडियो सामने आया है, तभी से वह विपक्षी राजनीतिक दलों के साथ-साथ छात्रों के भी गुस्से का शिकार हो रहे हैं. बेदी राम की मुश्किल लगातार बढ़ रही है. अब तो ये भी सामने आ गया है कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की जखनिया विधानसभा सीट से विधायक बेदी राम का पेपर लीक के मामलों से पुराना नाता रहा है और कई पेपर लीक के मामलों में उनका नाम पहले भी सामने आता रहा है.

सामने आया है कि बेदी राम के खिलाफ 8 मामले पहले से ही पेपर लीक को लेकर ही चल रहे हैं. सभी में बेदी राम के खिलाफ चार्जशीट तक कोर्ट में दाखिल हो चुकी है. बता दें कि मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान तक में रेलवे-पुलिस पेपर लीक मामलों में बेदी राम का नाम मुख्य तौर पर सामने आ चुका है. इसी बीच अब समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के मुख्मंत्री अखिलेश यादव ने भी बेदी राम को लेकर सवाल उठाया है. अखिलेश ने बेदी राम को लेकर भाजपा को जमकर घेरा है.

ये भी पढ़ें: राजभर के MLA बेदी राम पर राजस्थान, MP में भी भर्ती पेपर लीक कराने के केस, क्या-क्या पता चला?

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

क्या बोले अखिलेश यादव? 

सोशल मीडिया X पर समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर की. इसके साथ ही सपा मुखिया ने भाजपा को भी जमकर घेरा है. सपा चीफ ने कहा, क्या अब और कोई सबूत चाहिए भाजपाइयों द्वारा प्रश्रय प्राप्त नेताओं के नैतिक पतन का, जो बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करते हैं. ऐसे माता-पिता जिन्होंने भाजपा को वोट दिया है, आज न केवल पछता रहे हैं बल्कि भविष्य में कभी भी भाजपा को वोट न देने की क़सम भी खा रहे हैं. शर्मनाक, तुरंत गिरफ़्तारी हो.

ओपी राजभर ने साधी चुप्पी

आपको बता दें कि अपने विधायक बेदी राम को लेकर सुभासपा चीफ ओपी राजभर ने चुप्पी साध ली है. वह अभी तक इस मामले पर कुछ नहीं बोल रहे हैं. मीडिया लगातार उनसे सवाल पूछ रही है. मगर वह इस पूरे मामले पर खामोशी बनाए हुए हैं.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT