सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी मामले में अखिलेश यादव ने दिया विस्फोटक बयान

यूपी तक

शुक्रवार रात लखनऊ पुलिस ने समाजवादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी की. मनीष पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने का आरोप है. इस मामले में सपा चीफ अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है.

ADVERTISEMENT

Manish Jagan with Akhilesh Yadav
Manish Jagan with Akhilesh Yadav
social share
google news

Akhilesh Yadav News: शुक्रवार रात लखनऊ पुलिस ने समाजवादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी की. मनीष पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने का आरोप है. वहीं, मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी मामले पर सपा चीफ अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश ने इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया दी. 

समाजवादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बारे में पूछे गए एक सवाल पर यादव ने कहा, "पार्टी ने उन्हें नयी (व्यापार सभा के अध्यक्ष की) जिम्मेदारी दी थी. पार्टी की तरफ से उन्हें सरकार की विफलताओं, व्यापारियों की समस्याओं को उजागर करना था. वह व्यापारियों की समस्याओं को लेकर अपनी बात रख रहे थे कि सरकार व्यापारियों को धोखा दे रही है, व्यापारियों को निवेश के लिए बुलाया जा रहा है और उनका बिल्कुल भी सम्मान नहीं किया जा रहा है, व्यापारी जीएसटी से परेशान हैं."

 

 

उन्होंने कहा, "जब तक व्यापारी जीएसटी को समझेंगे तब तक सरकार जीएसटी वसूलने का तरीका बदल देगी. जीएसटी, सरकार की मुनाफाखोरी की नीतियों और चुनावी बांड के कारण मुझे और आपको महंगाई का सामना करना पड़ रहा है. अग्रवाल ने ये सवाल उठाये, लेकिन (हमें) नहीं पता कि सरकार को समाजवादी मीडिया प्रकोष्ठ से क्या परेशानी है?"

अखिलेश ने किया महाकुंभ मेले की अवधि बढ़ाने का आग्रह

महाकुंभ की अवधि बढ़ाने की मांग करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "हम सरकार से अपील करते हैं कि कई बुजुर्ग जो 65 साल से ज्यादा उम्र के हैं वे संगम में स्नान नहीं कर पाए हैं. वे स्नान करना चाहते हैं और आध्यात्मिक कार्यक्रमों में भाग लेना चाहते हैं."

यह भी पढ़ें...

मालूम हो कि गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम पर आयोजित महाकुंभ 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के अवसर पर पहले बड़े स्नान के साथ शुरू हुआ था और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर समाप्त होगा.


 

    follow whatsapp