बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की क्वॉलिटी पर अखिलेश ने किया तंज, वीडियो ट्वीट कर कही ये बात
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Express-way) के बारिश के कारण जगह-जगह उखड़ जाने पर तंज करते हुए पूछा…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Express-way) के बारिश के कारण जगह-जगह उखड़ जाने पर तंज करते हुए पूछा है कि इसे बनाने और बनवाने वालों की संपत्तियों पर बुलडोजर कब चलेगा.
अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के एक हफ्ते के अंदर जगह-जगह उखड़ जाने पर सवाल उठाते हुए एक ट्वीट में कहा, ‘‘बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की ख़ामियों और ख़राबियों का ख़ामियाज़ा जनता क्यों भुगते. जनता टैक्स का पैसा भी दे और इलाज का भी.’’
अखिलेश ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का ये वीडियो शेयर कर किया ट्वीट- विकास के नवीनतम खंडहर!
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सरकार ने जितनी जल्दबाज़ी उद्घाटन में दिखाई थी, उससे भी जल्दी ये एक्सप्रेस-वे जगह-जगह उखड़ गया है. इसको बनवाने वालों और बनाने वालों पर बुलडोज़र कब चलेगा?’’
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 16 जुलाई को लोकार्पण किया था. जालौन में यह एक्सप्रेस-वे पिछले दिनों हुई बारिश के दौरान कई जगह धंस गया था. हालांकि, एक्सप्रेस-वे के उखड़े हुए हिस्सों को जल्द ही ठीक कर लिया गया था.
ADVERTISEMENT
वरुण गांधी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर उठाए सवाल, कही ये बात
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT