अजय राय ने अमेठी से राहुल गांधी की उम्मीदवारी दोहराई, स्मृति ईरानी को दे दी ये चुनौती
देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने यूपी संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए अजय राय को प्रदेश अध्यक्ष…
ADVERTISEMENT
देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने यूपी संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए अजय राय को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंप दी है. अजय राय गुरुवार को पदभार ग्रहण करने के लिए लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने यूपीतक से खास बातचीत की है.
राय ने अमेठी संसदीय सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उम्मीदवारी दोहराई और साथ ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती भी दे डाली.
राहुल गांधी के अमेठी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने से जुड़े सवाल पर राय ने कहा, “मैं अपनी बात पर टिका हूं, राहुल गांधी को लेकर अमेठी की जनता चाहती है, उन्हें प्यार करती है. वो जनता के नेता हैं. राहुल गांधी ने कभी नहीं कहा कि हम 13 रुपए किलो चीनी देंगे. अमेठी की जनता राहुल के लिए पूरी तरह तैयार है.”
स्मृति ईरानी के बीजेपी के किसी भी कार्यकर्ता से हारने के बयान पर पलटवार करते हुए राय ने कहा, “मैं चुनौती देकर कहता हूं कि 2024 में हिम्मत हो तो स्मृति ईरानी आएं और अमेठी से चुनाव लड़ें.” गौरतलब है कि स्मृति ईरानी अमेठी संसदीय सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद हैं.
बता दें कि पिछले दिनों अपने गृह जनपद वाराणसी में राय ने राहुल गांधी के अमेठी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर यूपीतक से कहा था कि राहुल गांधी बिल्कुल लड़ेंगे और अमेठी के लोग यहां आए हैं. प्रियंका गांधी जहां से कहेंगी उनका पूरा समर्थन हम करेंगे.’ वहीं स्मृति ईरानी पर कहा कि वो बौखलाई हुई हैं. उन्होंने कहा था कि कमल का बटन दबाइए 13 रूपए किलो चीनी मिलेगी क्या वो दिलवा पाईं?
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
प्रियंका गांधी के लिए कही थी ये बात
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष ने आगे कहा कि, ‘सबसे बड़ा मुख्य मुद्दा इस प्रदेश में जो माहौल बनाया जा रहा है. बेरोजगारी, महंगाई और जो डराकर अपने साथ लेने का जो माहौल चल रहा है. ईडी-सीबीआई का डर दिखा के अपने साथ ले लो के ऊपर हमारे नेता राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक जो प्यार का पैगाम दिया है. खड़गे साहब ने और हमारी नेता प्रियंका गांधी का जो संदेश है, उसे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश के कार्यकर्ता घर घर पहुंचाएंगे.
ADVERTISEMENT