राजभर दोस्त हैं, भीतर से किया मदद…जीत के बाद सपा के सुधाकर ने दिया बड़ा सियासी बयान, सच क्या?

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ghosi Byelection: उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के सुधाकर सिंह ने शानदार जीत हासिल कर ली है. सुधाकर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दारा सिंह चौहान को 42759 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया है. इस बीच यूपी तक ने सुधाकर सिंह से खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि ‘घोसी विधानसभा के सभी लोग चाहते थे कि सुधाकर सिंह की जीत हो.’

ओपी राजभर को लेकर सुधाकर ने दिया बड़ा बयान

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया और भाजपा के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन के साथी ओम प्रकाश राजभर को लेकर सुधाकर सिंह ने कहा, “वो हमारा दोस्त है, भीतर से मदद कर रहा था.” मालूम हो कि इस उपचुनाव में सुधाकर सिंह को 124427 जबकि दारा सिंह चौहान को 81668 वोट हासिल हुए.

इसलिए हुआ घोसी में उपचुनाव

आपको बता दें कि जुलाई (2023) में सपा के टिकट पर 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में घोसी सीट जीतने वाले दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद यहां उपचुनाव जरूरी हो गया था. सपा से इस्तीफा देकर चौहान फिर से भाजपा में लौट आए थे. भाजपा ने उन्हें उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था. सपा ने उनके मुकाबले सुधाकर सिंह को मैदान में उतार दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस उपचुनाव में चौहान को राजग के सहयोगियों…अपना दल (सोनेलाल), निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) पार्टी और पूर्व सपा सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का समर्थन मिल रहा है.

दूसरी ओर सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों – कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), राष्ट्रीय लोक दल (रालोद), आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (भाकपा-माले)-लिबरेशन और सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी से समर्थन मिला है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT