'मेरे सिर पर एक बोझ था, जो उतर गया, मैं कांग्रेस पार्टी की लीडरशिप...', निष्कासन के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान
कांग्रेस पार्टी से अपने निष्कासन से जुड़े सवाल पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मेरे सिर पर एक बोझ था, जो कि उतर गया है और मैं कांग्रेस पार्टी की लीडरशिप का एहसानमंद हूं जिन्होंने मेरे ऊपर एक बड़ा उपकार किया है.
ADVERTISEMENT

कांग्रेस पार्टी से निष्कासन के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम से यूपीतक ने संभल के एचौड़ा कंबोह स्थित कल्कि धाम पर उनसे खास बातचीत की. जहां यूपीतक से खास बातचीत के दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कई सवालों के बेबाकी से जवाब दिए.









