सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद बृजभूषण ने किया बड़ा ऐलान, जानें BJP सांसद की प्लानिंग

अंचल श्रीवास्तव

जयपुर में हुई श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद से बवाल मचा हुआ है. इस बीच भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बड़ा ऐलान किया है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Sukhdev Singh Gogamedi News: 5 दिसंबर को राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुई श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद से बवाल मचा हुआ है. इस बीच उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बड़ा ऐलान किया है. बता दें कि बृजभूषण गोगामेड़ी के परिजनों को सांत्वना देने अपने समर्थकों के साथ 18 दिसंबर को उनके घर जाएंगे. बता दें कि पुलिस ने गोगामेड़ी की हत्या में शामिल दो मुख्य आरोपी समेत 3 अन्य को गिरफ्तार कर लिया है. हत्याकांड का मेन मास्टरमाइंड विदेश में बैठा राजस्थान का कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा है.

बृजभूषण ने कहा, “सुखदेव सिंह की जिस प्रकार से हत्या हुई है यह बहुत दुखद है. गोगामेड़ी हर समाज के लिए खड़े होते थे. बड़े कायराना अंदाज में मिलने के बहाने घर में उनकी हत्या की गई है. हमको लगता है कि उनके घर जाना चाहिए. इसीलिए हम 18 दिसंबर को अयोध्या के साधु संतों के साथ उनके घर जाएंगे. अपील पर उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ से भी लोग मेरे साथ जा रहे हैं.”

गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए बृजभूषण ने कहा, “यह गहलोत सरकार की बहुत बड़ी लापरवाही है. सुखदेव सिंह गोगामडी सुरक्षा नहीं मांग रहे थे. बल्कि खुफिया विभाग ने उनकी जान का खतरा बताया था. कहीं ना कहीं यह गहलोत सरकार की बहुत बड़ी नाकामी है और जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है.”

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मर्डर की कैसे रची गई साजिश

रोहित गोदारा ने सुखदेव की हत्या का टास्क और शूटर अरेंज करने की जिम्मेदारी अपने राइट हैंड वीरेंद्र चारन को दी थी. वीरेंद्र चारन के साथ राजस्थान की जेल में रोहित राठौड़ बंद था. रोहित ने पूछताछ में बताया कि उसके ऊपर रेप का केस दर्ज था, जिसमें सुखदेव उसके खिलाफ पैरवी कर रहा था जिस से वो सुखदेव से गुस्से में था. रोहित के गुस्से का फायदा विरेंद्र चारन ने उठाया और सुखदेव की हत्या के लिए उसे तैयार किया.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp