समाजवादी पार्टी की नेता और पंचायत चुनावों में कथित बदसलूकी मामले को लेकर चर्चा में आईं रितु सिंह कांग्रेस में शामिल हो गईं. रितु ने शनिवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली.
रितु सिंह का प्रकरण पंचायत चुनावों के समय काफी वायरल हुआ था. उनके साथ कथित तौर पर हुई बदसलूकी का मामला सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया. लखीमपुर खीरी की रितु एसपी की ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार थीं. चुनाव के दौरान रितु और उनकी प्रस्तावक के साथ अभद्रता की गई थी.
तब प्रियंका गांधी एसपी नेता रितु से मिलने लखीमपुर खीरी पहुंची थीं. वहां उन्होंने महिलाओं के खिलाफ हुई हिंसा का मामला उठाकर प्रदेश सरकार पर निशाना भी साधा था. बता दें कि प्रियंका गांधी यूपी चुनावों के मद्देनजर लखनऊ दौरे पर हैं. सोमवार को वह रायबरेली के दौरे पर जाने वाली हैं.