स्वामी प्रसाद के समर्थन में उतरे सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल, बीजेपी को दी ये नसीहत
स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब समाजवादी पार्टी के एक और नेता ने रामचरितमानस की चौपाई पर सवाल उठाए हैं. साथ ही उन्होंने बीजेपी को…
ADVERTISEMENT

स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब समाजवादी पार्टी के एक और नेता ने रामचरितमानस की चौपाई पर सवाल उठाए हैं. साथ ही उन्होंने बीजेपी को नसीहत भी दी है. सपा ने नेता मनीष जगन अग्रवाल ने मानस की चौपाई, ‘ढोल गंवार शूद्र पशु नारी, सकल ताड़ना के अधिकारी’ का जिक्र करते हुए कहा, अगर तत्कालीन लेखक पूर्वाग्रह से से ग्रस्त नहीं थे तो इस चौपाई में ब्राह्मण, ठाकुर और बनिया क्यों नहीं जुड़ा है. चार वर्णों में सकल ताड़ना सिर्फ शूद्र की ही क्यों और नारी की ही क्यों.









