लेटेस्ट न्यूज़

रामचरितमानस: स्वामी मौर्य के विरोध में उतरे साधु-संत, शुद्धि-बुद्धि यज्ञ कर दी चेतावनी

संतोष शर्मा

रामचरितमानस में लिखी चौपाइयों को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का दिया बयान उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया रंग चढ़ा रहा…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

रामचरितमानस में लिखी चौपाइयों को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का दिया बयान उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया रंग चढ़ा रहा है. कभी राम और उनके मंदिर के नाम पर उत्तर प्रदेश की सियासत होती थी. अब राम के रामचरितमानस पर सियासत हो रही है. इस नई सियासत में कोई पोस्टर लगाकर सुर्खियां बटोर रहा है तो कोई प्रदर्शन कर रहा है तो किसी ने मंदिर में बुद्धि-शुद्धि यज्ञ की कामना के लिए पाठ किया.

यह भी पढ़ें...