राजनीति

प्रियंका का गांवों तक पहुंचने का मास्टरप्लान, 58000 ग्राम अध्यक्ष बनाए, जानें आगे क्या

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी प्रदेश के दौरे पर हैं. चुनाव के मद्देनजर प्रियंका का यह दौरा पार्टी की तैयारियों को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. प्रियंका अपने इस दौरे पर बैठकों के साथ-साथ एक के बाद एक नए फैसले ले रही हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि प्रियंका ने गांवों तक पहुंचने के लिए एक मास्टरप्लान तैयार किया है. प्रियंका गांधी ने पहली बार न्याय पंचायत अध्यक्ष और ग्राम सभा अध्यक्ष की नियुक्ति की है. इसके तहत 8,134 न्याय पंचायत अध्यक्ष और 58,000 ग्राम सभा अध्यक्ष को नामित किया गया है.

पढ़िए पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस ग्राम सभा अध्यक्ष और न्याय पंचायत अध्यक्षों को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने की कोशिश में है. पार्टी ने इस योजना पर काम करना भी शुरू कर दिया है. पार्टी ने इन अध्यक्षों को सोशल मीडिया से संपर्क रखने को कहा है. ग्राम सभा और न्याय पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों के लिए बनाए जा रहे वॉर रूम से भी संपर्क साध के रखेंगे.

क्या है कांग्रेस द्वारा बनाए जा रहे वॉर रूम की खासियत

कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए जो वॉर रूम बना रही है, वह उन्नत संसाधनों से युक्त है. हर वॉर रूम 2 रूम का ऑफिस होगा. इसमें वाई फाई कनेक्टिविटी संग डेस्कटॉप-प्रिंटर की सुविधा मिलेगी. वाइट बोर्ड, मार्कर, डस्टर, स्टिकी नोट और यहां तक की ए4 सीट भी पार्टी वॉर रूम में उपलब्ध कराएगी.

कांग्रेस लेगी इन अध्यक्षों से फीडबैक

न्याय पंचायत अध्यक्ष और ग्राम सभा अध्यक्ष सीधा राष्ट्रीय सचिव के संपर्क में रहेंगे. इन सभी अध्यक्षों की पूरी जानकारी डिजिटल फॉर्म में डालकर इंटरनेट का अपलोड कर दी गई है. इसके चलते, प्रियंका गांधी इन सभी लोगों की जानकारी को कभी भी एक्सेस कर सकती हैं.

इन सभी अध्यक्षों को को-ऑर्डिनेट करने के लिए हर जिले की विधानसभा सीट पर बनाए गए वॉर रूम से जोड़ा गया है. पार्टी की योजना है कि इसके चलते राष्ट्रीय सचिव इन लोगों से सीधा संपर्क कर क्षेत्र का फीडबैक ले सकेंगे. हालांकि, महासचिव प्रियंका गांधी से भी ये सभी अध्यक्ष डायरेक्ट कनेक्ट रहेंगे.

प्रियंका गांधी का मिशन यूपी: 4 कैटिगरी के कैंडिडेट, हाइटेक वॉर रूम, सारी डिटेल जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 18 =

रविंद्र जडेजा की पत्नी के साथ दिखीं दीपक चाहर की बहन, तस्वीरें हो रही वायरल कितने पढ़े लिखे हैं बृजभूषण शरण सिंह? UP पुलिस में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी! इस पद पर होंगी बंपर भर्तियां UP बोर्ड के 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर! मार्कशीट में अगर गलती है तो करें ये काम स्वरा भास्कर की प्रेगनेंसी और डिलिवरी को लेकर वायरल हो रहीं झूठी खबरें, सच यहां जानिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघ ने गायों के झुंड पर किया हमला, जानें फिर क्या हुआ? अगर आप बना रहे हैं दुधवा टाइगर रिजर्व जानें का प्लान तो जान लें इसकी एंट्री फीस आने वाले दो दिनों में पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कैसा रहेगा मौसम? IMD ने दिया ये अपडेट क्या है ईको टूरिज्म, क्यों हो रहा इतना पॉपुलर? यूपी से ताल्लुक रखते हैं बॉलीवुड के ये 5 बड़े सुपरस्टार लखनऊ में बनाई Eco Wall, जानें कैसे घर को ठंडा रखती है ये दीवार UP Tourism: 100 शोधार्थियों को ऐसे मिलेगी मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप वाराणसी: गंगा घाट पर बनी ‘मिनी काशी’ अब क्यों हटाया जा रहा है? कितने पढ़े लिखे हैं ओम प्रकाश राजभर? तूफान से भी तेज चलने वाली रैपिड रेल को लेकर आया बड़ा अपडेट यूपी की इन 5 जगहों पर आपको मिलेगी ‘मन की शांति’ सालों बाद भी कैसे बरकरार है ताजमहल की चमक? ऐसे होती है सफाई कमाई के मामले में बॉलीवुड हिरोइनों से कम नहीं अक्षरा सिंह चार्ज करती हैं इतनी फीस लखनऊ हवाई अड्डे पर शुरू हुई ‘फास्टैग-आधारित’ पार्किंग भुगतान प्रणाली, जानें कैसे उठाएं लाभ यूपी के इन 20 जिलों में IMD ने जारी किया आंधी बारिश का अलर्ट