लेटेस्ट न्यूज़

पुलिस पर युवती की हत्या का आरोप: 9 मई को चंदौली आएंगे अखिलेश, परिजनों से करेंगे मुलाकात

उदय गुप्ता

चंदौली में एक मई को सैयदराजा पुलिस पर काफी संगीन आरोप लगे. दरअसल, पुलिस पर एक जिलाबदर के घर दबिश के दौरान घर में मौजूद…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

चंदौली में एक मई को सैयदराजा पुलिस पर काफी संगीन आरोप लगे. दरअसल, पुलिस पर एक जिलाबदर के घर दबिश के दौरान घर में मौजूद दो युवतियों के साथ मारपीट का आरोप है. साथ ही मामले में जिलाबदर की बेटी निशा यादव की मौत का गंभीर आरोप भी सैयदराजा पुलिस पर लगा था. इस घटना को लेकर सूबे में सियासत भी तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव आगामी 9 मई को पीड़ित परिवार से मिलने चंदौली आ रहे हैं. अखिलेश यादव के निजी सचिव ने उनके चंदौली दौरे का प्रोटोकॉल जारी किया है. एसपी सुप्रीमो 9 तारीख को दोपहर बाद 3:00 बजे चंदौली के सैयदराजा कोतवाली क्षेत्र के मनराजपुर गांव पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें...