लखीमपुर खीरी: प्रियंका गांधी का दावा, BJP कार्यकर्ताओं के परिजनों से भी चाहती थीं मिलना
लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार वालों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार रात मुलाकात…
ADVERTISEMENT

लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार वालों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार रात मुलाकात की. इस दौरान प्रियंका ने दावा किया है कि हिंसा में कथित तौर पर मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजनों से भी वह मिलना चाहती थीं. उन्होंने बताया कि आईजी ने उनसे कहा कि मृतक कार्यकर्ताओं के परिजन उनसे नहीं मिलना चाहते हैं. प्रियंका ने अपनी तरफ से मृतक कार्यकर्ताओं के परिजनों को संवेदना प्रकट करने को कहा है.









