यूपी में 65 लोकसभा सीटों पर सपा के लड़ने के संकेत पर सहयोगी जयंत चौधरी ने कही ये बड़ी बात
अखिलेश यादव के द्वारा कांग्रेस को चालाक पार्टी कहने वाले बयान पर जयंत चौधरी ने कहा कि ऐसा उन्होंने मध्य प्रदेश के संदर्भ में कहा है.
ADVERTISEMENT

साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में सियासी पारा तेज हो गया है. यूपी की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी में 65 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने के संकेत दिए हैं. इसका मतलब है कि सपा चीफ ने अपने गठबंधन के सहयोगियों के लिए सिर्फ 15 सीट छोड़ने की बात कही है. हालांकि, अखिलेश यादव ने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि यूपी में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं.









