राजनीति

SP विधायक ने UP विधानसभा में नमाज के लिए मांगा कमरा, ओवैसी की प्रतिक्रिया भी आई

झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए एक कमरा आवंटित किए जाने के मुद्दे पर हंगामा होने के बाद उत्तर प्रदेश में भी इस मामले पर सियासत शुरू हो गई है.

दरअसल, समाजवादी पार्टी (एसपी) विधायक इरफान सोलंकी ने भी उत्तर प्रदेश विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए एक कमरा आवंटित करने की मांग की है.

सोलंकी का कहना है, ”जब हमारी विधानसभा की कार्यवाही चलती है, तो हम लोग जो मुसलमान विधायक हैं, वो अक्सर कार्यवाही छोड़कर मस्जिद जाते हैं, नमाज पढ़ने के लिए. अगर विधानसभा में ही एक प्रेयर रूम हो, छोटा सा ही सही तो उससे कार्यवाही नहीं छूटेगी.”

एसपी विधायक ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष चाहें तो इस पर विचार कर सकते हैं, एक कमरा बना देने से किसी को कोई तकलीफ या नुकसान नहीं होगा.

जब सोलंकी की इस मांग पर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”पहले उनसे ये पूछ लीजिए कि (एसपी अध्यक्ष) अखिलेश यादव की राय क्या है. अखिलेश यादव क्यों नहीं बोलते ये बात?”

जब ओवैसी से पूछा गया कि वह क्या चाहते हैं तो उन्होंने कहा, ”हम ये चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में, जैसा कि हर समाज हर बिरादरी की एक पॉलिटिकल लीडरशिप है, एक पहचान है, उसी तरह मुस्लिमों की एक इंडिपेंडेंट पॉलिटिकल वॉइस हो, जिसकी इजाजत भारत का संविधान देता है.”

इसके आगे ओवैसी ने कहा, ”जब मुजफ्फरनगर का कांड हुआ, भारत की आजादी के बाद 50 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो गए, उस वक्त ये लोग गूंगे बने हुए थे, उस वक्त उनको वो मस्जिद याद नहीं आई जो आज मुजफ्फनगर में वीरान हो चुकी है.”

विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरे के आवंटन के मुद्दे पर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा है, ”मुझे लगता है कि राज्य की विधानसभा के अंदर एक विशेष धर्म से संबंधित धार्मिक गतिविधि के लिए एक कमरा आवंटित करना सही नहीं है.”

चौधरी ने कहा है कि अगर जरूरी हो, तो एक बहुधर्म प्रार्थना कक्ष संवैधानिक दायरे और संवेदनशीलता के अनुरूप हो सकता है.

बता दें कि झारखंड विधानसभा में बीजेपी सदस्यों ने नमाज पढ़ने के लिए एक कमरा आवंटित करने के मुद्दे पर सोमवार को भारी हंगामा किया जिसके चलते सदन की बैठक बाधित हुई. वहां, बीजेपी नेता विधानसभा परिसर में हनुमान मंदिर और दूसरे धर्मावलंबियों के लिए उपासना स्थलों की मांग भी कर रहे हैं.

बाहुबली अतीक अब AIMIM में, अयोध्या में क्यों बोले ओवैसी कि चलिए कराते हैं DNA टेस्ट?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + ten =

रविंद्र जडेजा की पत्नी के साथ दिखीं दीपक चाहर की बहन, तस्वीरें हो रही वायरल कितने पढ़े लिखे हैं बृजभूषण शरण सिंह? UP पुलिस में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी! इस पद पर होंगी बंपर भर्तियां UP बोर्ड के 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर! मार्कशीट में अगर गलती है तो करें ये काम स्वरा भास्कर की प्रेगनेंसी और डिलिवरी को लेकर वायरल हो रहीं झूठी खबरें, सच यहां जानिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघ ने गायों के झुंड पर किया हमला, जानें फिर क्या हुआ? अगर आप बना रहे हैं दुधवा टाइगर रिजर्व जानें का प्लान तो जान लें इसकी एंट्री फीस आने वाले दो दिनों में पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कैसा रहेगा मौसम? IMD ने दिया ये अपडेट क्या है ईको टूरिज्म, क्यों हो रहा इतना पॉपुलर? यूपी से ताल्लुक रखते हैं बॉलीवुड के ये 5 बड़े सुपरस्टार लखनऊ में बनाई Eco Wall, जानें कैसे घर को ठंडा रखती है ये दीवार UP Tourism: 100 शोधार्थियों को ऐसे मिलेगी मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप वाराणसी: गंगा घाट पर बनी ‘मिनी काशी’ अब क्यों हटाया जा रहा है? कितने पढ़े लिखे हैं ओम प्रकाश राजभर? तूफान से भी तेज चलने वाली रैपिड रेल को लेकर आया बड़ा अपडेट यूपी की इन 5 जगहों पर आपको मिलेगी ‘मन की शांति’ सालों बाद भी कैसे बरकरार है ताजमहल की चमक? ऐसे होती है सफाई कमाई के मामले में बॉलीवुड हिरोइनों से कम नहीं अक्षरा सिंह चार्ज करती हैं इतनी फीस लखनऊ हवाई अड्डे पर शुरू हुई ‘फास्टैग-आधारित’ पार्किंग भुगतान प्रणाली, जानें कैसे उठाएं लाभ यूपी के इन 20 जिलों में IMD ने जारी किया आंधी बारिश का अलर्ट