आजमगढ़ में CM योगी ने की सपा-बसपा की राहु-केतु से तुलना, धर्मेंद्र यादव ने किया पलटवार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आजमगढ़ में 143 करोड़ रुपये की 50 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस मौके…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आजमगढ़ में 143 करोड़ रुपये की 50 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस मौके पर अपने संबोधन में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की तुलना राहु-केतु से कर दी. अब सीएम योगी के इसी बयान का सपा नेता और आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव लड़ चुके धर्मेंद्र यादव ने पलटवार किया है. प्रयागराज में धर्मेंद्र यादव ने कहा कि ‘आजमगढ़ की जनता समाजवादी है और समाजवादी रहेगी.’ वहीं, उन्होंने बीजेपी पर बेईमानी से उपचुनाव जीतने का आरोप लगाया और कहा कि कहा कि मामूली वोटों से एक चुनाव हरा देना कोई बड़ी बात नहीं है.









