पीयूष जैन केस, ACS अवनीश अवस्थी की शिकायत चुनाव आयोग तक पहुंची, SP-कांग्रेस ने की ये मांग
केंद्रीय चुनाव आयोग टीम की टीम तीन दिवसीय दौरे पर राजधानी लखनऊ पहुंची, तो सबसे पहले मुलाकात का सिलसिला प्रदेश के राजनीतिक दलों से शुरू…
ADVERTISEMENT

केंद्रीय चुनाव आयोग टीम की टीम तीन दिवसीय दौरे पर राजधानी लखनऊ पहुंची, तो सबसे पहले मुलाकात का सिलसिला प्रदेश के राजनीतिक दलों से शुरू हुआ. योजना भवन में सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (एसपी), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और आरएलडी के प्रतिनिधि मंडल ने भी आयोग से मुलाकात की. सभी दलों ने समय से चुनाव कराने, लेकिन कोविड के नियमों का सख्ती से पालन कराने की मांग की है. इस बीच एसपी ने जहां काबोराबरी पीयूष जैन के मामले को चुनाव आयोग से बीजेपी की शिकायत की है, तो कांग्रेस ने अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को हटाए जाने की मांग कर दी है.









